इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के ज्यादातर जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि अभी कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश में छह जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज प्रदेश के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूम्बर में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के पिलानी, चूरू, गंगानगर समेत कुछ शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, पाली, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, भरतपुर, दौसा, अलवर, करौली, धौलपुर सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों से मानसून की पूरी तरह विदाई हो गई है। इसी कारण प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से तापमान में इजाफा हुआ है। इससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वेस्टर्न विंड के प्रभाव से आागमी दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में इजाफा होने की संभावना है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.3;, भीलवाड़ा में 24.4;, वनस्थली में 22.8;, अलवर में 24.2;, पिलानी में 22.4;, सीकर में 23.2;, कोट में 25.4;, दौसा में 24.6;, प्रतापगढ़ में 23.9;, झुंझुनूं में 23.9;, बाड़मेर में 24.8;, चितौड़गढ़ में 24.1;, उदयपुर में 24.3;, सिरोही में 18.1;, करौली में 23.1;,जैसलमेर में ,23;, जोधपुर में 24.4; और पाली में 22; रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेश में आगामी समय में अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान सड़क हादसा, दो मजदूरों की मौत
पार्किंसन का छुपा कारण: Vitamin B12 और D की कमी से बिगड़ती हालत
एसएसबी ने बबुआन में तस्करी के 180 किलो गांजा किया जब्त
यूथ वनडे : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 281 रन का लक्ष्य दिया
यमन के हूती समूह ने दागी बैलेस्टिक मिसाइल, इजरायली सेना ने हवा में किया नष्ट