जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में पांचवें दिन मंगलवार को भी विपक्ष कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। इसके कारण मार्शल बुलाने पड़े। बाद में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को विधानसभा की कार्यवाही दूसरी बार अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। खबरों के अनुसार, कांग्रेस विधायकों के हंगामें के कारण प्रश्नकाल में 25 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई लेकिन कांग्रेस सदस्यों का हंगामा जारी रहा।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों के आसन की ओर से बढ़ने के कारण अध्यक्ष वासुदेव ने मार्शल बुला लिए। महिला मार्शलों ने विधायकों को रोक दिया। विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा खानपुर में एक वर्ष में चोरी, नकबजनी एवं डकैती के प्रकरणों का उठाए गए मामले का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढ़म ने जवाब दिया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा, लेकिन देवनानी ने ये बोल बोलते हुए इसकी इजाजत नहीं दी कि खानपुर उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। जूली ने इस पर उन्हें पूरक प्रश्न करने की अनुमति देने की मांग की। अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस के अन्य विधायक जूली के साथ वेल में आ गए और नारेबाजी शुरु कर दी।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, बेथ मूनी ने जड़ा शतक
आज का तुला राशिफल: सितारे लाएंगे आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
ओटीपी हैकिंग का अंत करेगी ये तकनीक, भारत में हुए शोध का नतीजा
वृश्चिक राशि वालों के लिए 9 अक्टूबर 2025 का दिन लाएगा ये बड़ा बदलाव!
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए नए आरोप, अधिकारों की रक्षा की लगाई गुहार