Next Story
Newszop

South African दिग्गज ने लिया यू टर्न, संन्यास लेने के दो साल बाद की अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले यू टर्न लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2023 में संन्यास ले चुकी डेन वैन नीकेर्क ने फिर से वापसी की है।

इसके बाद उन्हें आगामी एकदिवसीय महिला विश्वकप से पहले दक्षिण अफ्रीका की 20 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। खबरों के अनुसार, डेन वैन नीकेर्क ने सोमवार को अपने फैसले पर यू टर्न लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि मुझे ये ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसला को वापस ले लिया है।

डेन वैन नीकेर्क ने इस संबंध में आगे कहा कि इस समय ने मुझे याद दिलाया है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कितना मिस किया है और मैं एक बार फिर उस अवसर को पाने के लिए अपना सबकुछ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। अब डेन वैन नीकेर्क का विश्व कप में खेलना लगभग पक्का हो गया है।

इन दिग्गजों को भी मिली टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम आगामी विश्वकप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए 16 सितंबर से तीन मैचों की वनडे शृंखला के लिए पाक दौरा करेगी। इस टीम में कप्तान लॉरा वोल्वाड्र्ट के साथ ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन और मैरीजन कैप को भी जगह मिली है। ये क्रिकेटर इस समय द हंड्रेड में खेल रही हैं। विश्वकप का लेकर पाक दौरे से पहले आयोजित होने वाले शिविर के लिए अनकैप्ड ऑलराउंडर लुयांडा न्ज़ुजा को भी शामिल किया गया है।

PC:eshoptools
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now