जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खादी ग्रामोद्योग को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि एक तरफ तो भाजपा की सरकारें "वोकल फॉर लोकल" एवं स्वदेशी की बातें करती हैं वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की भाजपा सरकार ने गांधी जयंती से खादी संस्थाओं द्वारा दी जाने वाली छूट को 23 दिन देरी से शुरू किया है।
140 खादी संस्थाओं को राज्य सरकार ने करीब 40 करोड़ रुपये का पिछले सालों का भुगतान भी नहीं किया है। इस कारण खादी ग्रामोद्योग संकट में है। हमारी कांग्रेस सरकार ने खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देकर खादी उत्पादों पर दी जाने वाली छूट को 15% से बढ़ाकर 50% किया था जिससे खादी को बढ़ावा मिले एवं इस उद्योग से जुड़े लोगों को ज्यादा आय हो सके।
राज्य के बुनकर, ग्रामोद्योग चलाने वाले लोग एवं कई सेल्फ-हेल्प ग्रुप सीधे तौर पर खादी से जुड़े हैं। ऐसे में सरकार द्वारा इन वर्गों का पुराना भुगतान रोकना अन्याय है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से निवेदन करता हूं कि खादी ग्रामोद्योग के पुराने लंबित भुगतान अविलंब जारी किए जाएं एवं खादी को प्रोत्साहन देने के लिए इस पर विशेष फोकस रखा जाए।
PC:hwnews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Bihar Exit Poll: नीतीश रिटर्न, तेजस्वी की हार... एग्जिट पोल के सच होने का इंतजार या फिरकी चाहता है बाजार? समझिए

देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एकजुट हैं: मनोज झा

इंटरव्यू ले रहा था Youtuber तभी धमाके से दहल उठी दिल्ली, Delhi Blast का लाइव वीडियो देख काँप जायेगी रूह

सात शेरों से अकेली लड़ गई ये शेरनी, किसी फिल्म के हीरो से कम नहीं है इस जंगल की रानी की कहानी

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?




