खेल डेस्क। तंजीद हसन (31 गेंदों पर 52 रन) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान को आठ रन से शिकस्त दी। इस जीत से बांग्लादेश ने सुपर-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 154 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में अफगानिस्तान टीम निर्धारित ओवरों में सभी विकेट गंवाकर केवल 146 रन ही बना सकी। अब श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच से तय होगा कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से किसे सुपर-4 में जगह मिलेगी।
अफगानिस्तान की शुरुआत ही बहुत ही खराब रही। बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अफगानिस्तान को बड़ा झटका दिया। नसुम अहमद ने सैदिकुल्लाह अटल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन की राह दिखाई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन का योगदान दिया।
इस पारी में गुरबाज ने 31 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों के अलावा दो छक्के मारे। अजमत ने 16 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर अफगानिस्तान की उम्मीदे जगाई, लेकिन वह टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सके।
मुस्तफिजुर रहमान ने झटके तीन विकेट
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। इससे पहले बांग्लादेश की ओर से तंजिद हसन 31 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तंजिद और सैफ हसन (30) ने पहले विकेट के लिए 63 रन मजबूत साझेदारी की। हालांकि बांग्लादेश अंत में सिर्फ पांच विकेट पर 154 रन ही बना सकी।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
फैक्ट्रियों से कपड़ा चोरी करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
`सबसे खूबसूरत मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक
एंटी-ट्रंप एआई वीडियो ने यूट्यूब पर मचाई धूम, 2.2 अरब से अधिक व्यूज
`इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान
पहला टी20 : साल्ट की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने आयरलैंड को 4 विकेट से हराया