Next Story
Newszop

SMS स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा IPL मैच, बम से उड़ाने की धमकी...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता होने के बाद एक बार फिर से आईपीएल 2025 रीस्टार्ट हो चुका है। इसी कड़ी में राजस्थान के जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार 18 मई को एक मुकाबला खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा। इस मुकाबले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है क्योंकि बीते दिनों लगातार स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी आ चुकी है। हालांकि अब तक यह धमकियां सिर्फ अफवाह साबित हुई है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन अलग मोड में है।

एक दिन पहले ही परिसर छावनी में हुआ तब्दील

IPL 2025 के रीस्टार्ट के बाद लगातार मिल रही धमकियों के बीच इस मुकाबले के एक दिन पहले ही प्रशासन ने स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया। इस मुकाबले के लिए स्टेडियम प्रबंधन भी पूरी तरह से तैयार है और बंद पड़े हुए सीसीटीवी कैमरा को ठीक कराया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में कई जगहों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे दर्शकों की सुरक्षा में किसी तरह का कोई समझौता न हो। बता दें कि मैच के 1 दिन पहले छपे छपे पर पुलिस प्रशासन नजर आया।

दर्शकों के लिए जारी की गई गाइडलाइन

इस मुकाबले के लिए आने वाले दर्शकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अंतिम 8 दिनों में सात बार स्टेडियम को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है। मामले की जांच लगातार की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि यह सिर्फ अफवाह भर रही है लेकिन फिर भी एटीएस की टीम भी जांच में लगी हुई है। मुकाबला के पहले शनिवार को पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजाम को लेकर बैठक भी की।

PC : abpnews

Loving Newspoint? Download the app now