इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के बीच नेताओं के बीच घमासान जारी है। सभी नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे हैं। यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अपनी दावेदारी जताई है।
इसी बीच नरेश मीणा ने पूर्व मंत्री अशोक चांदना को 'चांदनी' कहकर सियासत पारा हाई कर दिया है। इस पर अब अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने भी पलटवार किया है। खबरों के अनुसार, इस संबंध में अशोक चांदना के दो वीडियो सामने आया हैं। इसमें उन्होंने कहा कि जो अपने कार्यकर्ताओं के दुखों और लातों की बात देता है, उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो। दूसरे में कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनावी मैदान में भाषा की मर्यादा बनाए रखना जरूरी है।
इस संबंध में पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने बोल दिया कि कई सारे मेरे मीणा समाज में दोस्त हैं। अगर मैं निर्दलीय प्रत्याशी की भाषा में बोलने लग जाऊंगा तो मेरे दोस्तों का दिल दुखेगा। आपको बता दें कि इस सीट के लिए कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है।
PC:aajtak,amarujala,prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

ऐतिहासिक कृति 'पद्यांजली' भारत के साहित्यिक पुनर्जागरण की पहचान : डॉ संतोष शुक्ल

अस्पताल में महिला की लॉकेट चोरी करने वाला आरोपित 24 घंटे में गिरफ्तार

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह




