इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मसार करने का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। अब यहां बदायू के सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में देवर द्वारा अपनी ही भाभी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, महिला ने देवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर की है। न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, शिकायत पर पुलिस ने बताया कि महिला पर उसका देवर प्रभुदयाल गलत नजर रखता है। वह उसके साथ पहले भी कई बार अश्लील हरकतें कर चुका है।
23 जनवरी 2015 की रात जब महिला का पति दवा लेने गया था। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर देवर अपनी भाभी के कमरे में घुस गया। इसके बाद देवर ने कमरे में सो रही महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौर महिला की चीख सुनकर बच्चे जाग गए और पति भी वहां आ गया। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस बात की शिकायत करने पर आरोपी की पत्नी और बेटी ने महिला के साथ मारपीट कर गालियां दीं।
इस कारण पीडि़ता ने कोर्ट में लगाई थी गुहार
पीडि़ता ने बताया था कि इस मामले में पहले कोतवाली फिर एसएसपी से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट ने पुलिस को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पहलगाम हमलाः 26 साल के लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल जिनकी शादी के 8 दिन बाद हुई हमले में मौत
PM मोदी की विदेश यात्रा अधूरी छोड़ भारत वापसी, दिल्ली में आपात बैठक बुलाकर दिए कड़े निर्देश
पहलगाम हमले के बाद सेना का पलटवार: बारामूला में दो आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद, सामने आई हमलावर की तस्वीर, तलाश जारी
High Alert in Kashmir After Pahalgam Attack: Two Terrorists Killed in Uri Sector During Infiltration Attempt
आईपीएल 2025 में 40 मैच पूरे, किन बल्लेबाजों ने किया अब तक कमाल, किन गेंदबाजों ने छोड़ा सबसे ज्यादा प्रभाव