Next Story
Newszop

मज़ेदार जोक्स- पत्नी: मै घर छोड़ कर जा रही हु। पति भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूँ। पत्नी मुझे

Send Push

आजकल की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में लगभग हर व्यक्ति किसी न किसी तरह के तनाव से जूझ रहा है। तनाव के चलते कई तरह की बीमारियाँ भी शरीर को घेर लेती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि एक इंसान तभी पूरी तरह से स्वस्थ रह सकता है, जब वह भीतर से प्रसन्न हो। और आपने वो कहावत तो ज़रूर सुनी होगी – ‘हँसी सबसे अच्छी दवा है’। इसी सोच के साथ, हम आज आपके लिए कुछ बेहद मजेदार चुटकुले लाए हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। हमें भरोसा है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हँसी रोक नहीं पाएंगे। तो फिर देर किस बात की? चलिए शुरू करते हैं हँसी का ये मजेदार सफर!

Joke-1

कितनी अजीब दुनिया हैं,

जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों की

शिकायते करते नहीं थकती, जबकि

पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ थकते…!

पुरुष सच में महान हैं….!!

Joke-2

जब एक दोस्त की खो गई घड़ी……

शर्माजी- मेरी घड़ी खो गयी….!

गुप्ताजी- चलती थी क्या….?

शर्मा जी- हां यार, चलती थी…!

गुप्ताजी- टेंशन मत ले जरूर चल

कर कहीं गई होगी….!!

Joke-3

image

Joke-4

संता- यार हम लोग हिन्दी बोलतें है….!

इंग्लिश बोलतें है…!

लेकिन मैथ क्यो नही…?

बंता- ज्यादा 3-5 मत कर 9-2-11 होजा….

वरना 4-5 मार दूंगा तो….

36 के 6 रह जाएगा…. समझा….!!

Joke-5

एक व्यक्ति कोरोना से मर गया….

परलोक जा कर प्रभु से पूछा-

“प्रभु मुझे बचाने क्यों नही आए?”

भगवान बोले- “अरे मूर्ख! कभी पी.एम. बनकर, कभी सी.एम. बनकर,

कभी पुलिस बनकर, ऐसे 20 बार तुझे बताने के लिए आया था कि

घर में बैठ जा, बच जाएगा लेकिन तू नहीं समझा….!

अब तू कौन सा अर्जुन है जो तुझे विराट रूप दिखाता….!!

Joke-6

चंपू बस नदी में गिरने की जांच के दौरान ड्राइवर से-

बस नदी में कैसे गिर गई…..?

ड्राइवर- मुझे कुछ नहीं पता साहब…..!

चंपू- याद करके बताओ हुआ क्या था……?

ड्राइवर- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था और….

जब बस नदी में गिरी मैं….

पीछे वाले यात्रियों से किराया ले रहा था…..!!

Joke-7

मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?

लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!!

मम्मी : नालायक…

तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…

वो तुझे पसंद करके चले गये…

Joke-8

माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी

इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…

1 खाना बनायेगी

1 मुझे गाना सुनायेगी

1 घर का ध्यान रखेगी

1 मुझे नहलायेगी…

इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”

बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा,

मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”

माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”

माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”

बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”

इस बार पापा की आँखों में आँसू थे

“जुग जुग Jio मेरा लाल…”

Joke-9

आज उसका फोन आया…

बहोत रो रही थी…

मुझे सोरी बोला उसने…

रोते-रोते वो बोली –

“तुम जैसा बोलोगे मैं वैसा ही करूँगी, तुमसे झगड़ा नहीं करूँगी,

तुम्हारा कहा मानूँगी…”

ये सब सुनकर तो मेरा जी भर आया…

किसकी Girlfriend थी क्या पता,

रोंग नंबर था…

पर सुनने में बहोत अच्छा लगा…?

Loving Newspoint? Download the app now