इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी मंगलवार को जमकर मेघ बरसे, जयपुर जिले सहित आस पास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखन को मिली। वहीं शाम होते होते राजधानी जयपुर में भी जोरदा बारिश का दौर चला, जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया और लंबा जाम लग गया। हालांकि कल से शुरू हुई बारिश अब रूक रूक कर चार पांच दिनों तक चलेगी। तीन दिन पहले बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है।
बारिश का अलर्ट
आपको बता दें की राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाएं हुए है। वहीं कई जिलों में पिछले दो दिन से तेज बारिश हो रही है। आज पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर सहित कुल 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग जयपुर की माने तो आज बुधवार 1 अक्टूबर को प्रदेश के 23 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उनमें नागौर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बारां, ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और पाली जिले शामिल है।
अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग जयपुर की माने तो यह बारिश बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम की वजह से हो रही है। यह सिस्टम ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात होता हुआ अरब सागर पहुंच रहा है। इस वजह से देश के कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर अगले चार पांच दिन तक जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी है।
pc- jagran
You may also like
देवासः घर में मिला युवती का शव, दो दिन पहले गरबा की पोशाक पहने निकली थी
भोपालः तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत
उज्जैनः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शस्त्र पूजन गुरुवार को
उज्जैन शहर में 4 स्थानों पर होगा रावण दहन…
वाराणसी में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या: मां और उसके प्रेमी पर शक