इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा कि आजकल सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड लेकिन जबरदस्त मजेदार वीडियो की भरमार है। हर तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो में नई नई चीजे देखने को मिलती है। इन्हें सिर्फ हंसी-मजाक और मनोरंजन के लिए बनाया जाता है, इनका असल जिंदगी से कोई संबंध नहीं होता। ऐसा ही एक तगड़ा फनी वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही है।
सोशल मीडिया पर हो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की शुरुआत होती है एक लड़के से, जो अपनी गर्लफ्रेंड को घर लेकर आता है। लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है, जब वह लड़की को घरवालों के सामने कामवाली बाई बताता है। उसकी कोशिश रहती है कि किसी को शक न हो कि वह दरअसल उसकी गर्लफ्रेंड है। अपनी बात को सच साबित करने के लिए वह लड़की से कहता है कि वह बर्तन धोकर दिखाए। हालांकि, हैरानी तब और होती है जब लड़की भी इस नाटक में पूरा साथ देती है।
पकड़े गए तो फिर
लड़के की इस एक्टिंग से घरवाले भी कुछ देर के लिए उसकी बातों पर यकीन कर लेते हैं। माहौल पूरी तरह कंट्रोल में लगता है। लेकिन तभी लड़का लड़की को गाल पर किस कर देता है, और यह हरकत उसकी मां देख लेती हैं, मां तुरंत पूछती है कि ये कौन है? लड़का घबराते हुए जवाब देता है, ये कामवाली बाई है। लेकिन मां को उसकी बात पर यकीन नहीं होता और वह साफ कहती हैं, ये तो कामवाली नहीं लग रही और फिर शुरू हो जाता हैं असली खेल।
pc- amar ujala
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया