इंटरनेट डेस्क। पीएम मोदी गुरूवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर रहे, यहां से उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान को फिर से खरी खरी सुनाई।ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा और न वार्ता होगी। अब बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके की होगी।

पाकिस्तान को लगाई लताड़
प्रधानमंत्री ने करीब 41 मिनट तक भाषण दिया, इस दौरान उनके निशाने पर पाकिस्तान और आतंकवाद का मुद्दा ही रहा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अब कोई भी आतंकवादी घटना होती है तो भारत आतंकियों और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेगा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दुनिया को भी स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से लिए गए फैसलों पर किसी भी देश की दखल बर्दाश्त नहीं होगा।

ट्रंप को भी पीएम मोदी की खरी-खरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी ने इशारों इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी सुनाया। पीएम ने कहा जिन्होंने शुरू में दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के दौरान उन्होंने अहम रोल निभाया। हालांकि, बाद में ट्रंप अपने दावे से पलट गए थे। दूसरी ओर भारत की ओर से लगातार ये कहा गया कि सीजफायर का फैसला का द्विपक्षीय था। इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता या दखल नहीं था। इसके साथ-साथ भारत ने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है।
pc- news18, CNN, pewresearch.org
You may also like
दो भाइयों को उतारा माैत के घाट, बचने के लिए रची ऐसी साजिश, पुलिस भी चकरा गई, आरोपी ग्राम प्रधान गिरफ्तार
जोधपुर की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री मेंभीषण आग ने मचाया तांडव! कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू, लाखों का माल खाक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष रिचर्ड मार्लेस को पुनर्नियुक्ति पर बधाई, भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद
जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स में जेसिका अल्बा से मुलाकात की
यूएसएफके कटौती पर दक्षिण कोरिया-अमेरिका के बीच कोई चर्चा नहीं हुई : सियोल