इंटरनेट डेस्क। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ शब्दों में कह दिया हैं कि भारत किस जगह से क्या खरीदेगा और किसे क्या बेचेगा इसका फैसला सिर्फ भारत ही करेगा। सीतारमण ने रूसी तेल पर ट्रंप के टैरिफ दबाव के बीच अमेरिका को स्पष्ट जवाब दे दिया है। वित्त मंत्री ने यह भी साफ किया है कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल की खरीद जारी रखेगा।
भारत उठाएगा लाभ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत को जहां अच्छी डील मिलेगी, भारत उसका पूरा लाभ उठाएगा। वित्त मंत्री ने यह बातें सीएनएन-न्यूज18 के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। इंटरव्यू में रूसी तेल की खरीद जारी रखने पर पूछे गए सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा, “जी हां। यह पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है। चाहे वह रूसी तेल की खरीद की बात हो या कुछ और, ये हमारा फैसला होगा कि हमें हम उस जगह से कच्चा तेल खरीदे जहां हमें अच्छी कीमत या सही लॉजिस्टिक्स मिले।
अमेरिका ने लगाए थे आरोप
वित्त मंत्री की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से भारत को लगातार निशाना बना रहा है। अमेरिका ने भारत पर जुर्माना लगाते हुए 50 फीसदी टैरिफ भी लगा दिया है। अमेरिका ने आरोप लगाए हैं कि रूस संग व्यापार कर भारत यूक्रेन जंग में उसकी आर्थिक मदद कर रहा है।
pc- BBC
You may also like
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
सिर्फ दो बूंद` गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
भगवान राम की भविष्यवाणी: कलयुग की सच्चाई
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित