इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार बारिश का दौर जमकर चला, उन नदियों में भी पानी का आ गया जिनमें 10 सालों से पानी नहीं आया था। लेकिन अब सितंबर महीना आधा जाने के करीब हैं और ऐसे में मानसून भी विदा होने के आस पास है। राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
चला भारी बारिश का दौर
बता दें कि इस बार मानसून में कुछ महीनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, जिससे नदी-नाले उफान पर थे, पानी की निकासी के लिए राज्य के बीसलपुर बांध, जवाई बांध और माही बांध के 4 से 5 गेट खोले गए थे। लेकिन अब लोगों को बारिश से राहत मिलने जा रही है। बुधवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और दिन में कई जगहों पर तेज धूप खिली रही। ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा समेत कुछ शहरों में तेज धूप खिली।
बढ़ने लगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को अजमेर में 22.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.3 डिग्री, जयपुर में 25.5 डिग्री, पिलानी में 23.4 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 24.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.0 डिग्री, बाड़मेर में 24.2 डिग्री तापमान रहा। मौसम केंद्र ने बताया कि कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में गिरावट जारी रहेगी।
pc- ndtv.in
You may also like
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?
IB JIO Admit Card 2025: आईबी जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक आएंगे? देख लें एग्जाम पैटर्न
खत्म हो रहा 'सस्ते रिचार्ज' का जमाना! Jio, Airtel, ऐसे काट रहे लोगों की जेब!