इंटरनेट डेस्क। मानसून की विदाई लगभग हो चुकी हैं, लेकिन अभी बारिश वापस लौटकर आ चुकी है। गुरूवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में इसका ज्यादा और व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा। इसके बावजूद इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है, ऐसे में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सता रही गर्मी भी
मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान चुरू में लोगों को गर्मी ने सताया, अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री तापमान रहा।
येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र की माने तो गुरुवार से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है, इसके प्रभाव से 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट है।
pc- hindustan
You may also like
Video: प्रेमी के साथ भाग रही थी पत्नी, भागते समय पति ने रंगे हाथों पकड़ा ! फिर कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
Vaastu Shastra: इंटरव्यू पर जाने से पहले अपनाएं ये वास्तु टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता
Google ने चुने 20 AI स्टार्टअप्स, होगा भारत में नवाचार की नई लहर
गुजरात के अमरेली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत हेल्थ कैंप आयोजित
Jaipur Jail Break: कैदियों ने रबड़ के पाइप से तोड़ी जयपुर सेंट्रल जेल की थ्री-लेयर सिक्योरिटी, रातोंरात हुई फरारी