अगली ख़बर
Newszop

Happy Birthday Virat: कोहली के नाम दर्ज ये खास रिकॉर्ड, जिनका टूट पाना हैं मुश्किल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन यानी 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली ने अपने शानदार खेल के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित की है। हालांकि अभी दो फार्मेट से संन्यास के बाद अब वो मैदान पर कम ही दिखते हैं, केवल अब वो वनडे में ही आपको खेलते नजर आते है। विराट कोहली के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। आज हम उनके बारे में जानते है।

विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेल सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था। वह वनडे में कुल 51 शतकीय पारियां खेल चुके हैं।

वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में पूरे किए 10000 रन

वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 10000 रनों का आंकड़ा हासिल करने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है। सचिन ने 259 वनडे पारियों में अपने दस हजार रन पूरे किए थे। वहीं विराट कोहली ने केवल 205 पारियों में ही वनडे में उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था।

pc- aja tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें