इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस पार्टी के लिए आज का दिन बड़ा होने वाला है। कांग्रेस बुधवार को पटना में बिहार विधानसभा चुनाव, आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेगी। पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेसकार्यसमिति की अहम बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

आजादी के बाद हो रही बैठक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आजादी के बाद बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार कांग्रेस के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यसमिति सदस्यों के अलावा बैठक में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता शामिल होंगे।

क्या बोले वेणुगोपाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा आज, जब बिहार एक ओर आशा, सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति और दूसरी तरफ घृणा, हिंसा, बेरोजगारी और संविधान को नष्ट करने के बीच के दोराहे पर खड़ा है, हमारी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बिहार के लोगों को बिहार के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का संदेश देने के लिए ही आयोजित की जा रही है।
pc- youtube,aaj tak,ndtv.in
You may also like
PM मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा: बिहार में 62,000 करोड़ की योजनाएं शुरू!
आज नई दिल्ली में कौशल दीक्षांत समारोह
मोहसिन नक़वी ने एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को सौंपने को लेकर ये कहा
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर` दर्द से चीखते हैं पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
पटना एनआईटी का नया कैंपस: शिक्षा की नई इबारत