इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही की पत्नी ने हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सिपाही की पत्नी लगातार रो रही थी और अपने पति और ससुराल वालों के काले चिट्ठे खोल रही थी।
क्या हैं वीडियो में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो महिला है वह, बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या है, सौम्या और सिपाही अनुराग सिंह की चार महीने पहले लव मैरिज हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद सौम्या के ससुराल वाले उस प्रताड़ित करने लगे। अनुराग के परिवार वाले दहेज को लेकर नाराज थे, क्योंकि सौम्या अपने साथ कोई दहेज नहीं लाई थी।
सिपाही की बीवी ने लगाई फांसी
इस बात से परेशान होकर सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, आत्महत्या से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में सौम्या ने बताया कि परिजनों के दबाव में आकर अनुराग उस पर दूसरी शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा था, यही नहीं अनुराग अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था, सौम्या ने वीडियो में कहा, ‘वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा, उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा। वीडियो में बोलते समय वह रोती भी दिख रही है। उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या की है और आगे जांच की जा रही है।
pc- news18
You may also like
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया
बिहार चुनाव में ललन सिंह ने लिखी सियासी स्क्रिप्ट! मुंगेर, मोकामा और जमालपुर में चला केंद्रीय मंत्री का सिक्का, जानें
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार