इंटरनेट डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को रूकवाने के लिए ट्रंप शायद कई कोशिश कर चुके है। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में एक मीटिंग की गई थी, जिसमें ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की थी हालांकि अभी तक यह संभव नहीं हो पाया।
खबरों की माने तो अब ट्रंप ने जेलेंस्की पर ही गुस्सा निकाल दिया है, उन्होंने यूक्रेन को धमकी दी है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि युद्ध दोनों तरफ से होता है, इसके लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना गलत है, उन्होंने कहा, हजारों लोग हर हफ्ते अपनी जान गंवा रहे हैं, इनमें अधिकतर युवा है,. अगर उन्हें बचाना है तो मुझे प्रतबिंध लगाना होगा। इसे अपने तरीके से सुलझाना होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर युद्ध नहीं रुका तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है, उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं, ट्रंप ने कहा, यह विश्व युद्ध नहीं होगा, लेकिन आर्थिक युद्ध जरूर होगा।
pc- usembassy.gov
You may also like
बिहार एसआईआर : राजद ने मतदाता सूची को लेकर 28 दिन बाद दर्ज कराई आपत्ति
'विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप- 2025' में भारतीय टीम का सहयोग करेगी एस्सार फाउंडेशन
जानिए ग्रीन टी पिने के 5 बड़े फायदे के बारे में, आप अभी
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का भीषण हमला, 629 एयरस्ट्राइक, हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल भी दागी, भयानक तबाही
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं`