इंटरनेट डेस्क। बिहार के बक्सर में एक बड़ी ही खतरनाक और हिलाकर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने अपनी पत्नी की रात में हत्या कर दी, पूरा मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है, खबरों की माने तो हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है, मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी।
गांव के युवक से पत्नी के अवैध संबंध
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह पूरी घटना रात के करीब 10 बजे के बाद की है। लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह अचानक अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया, बहस होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि पति ने बटखरा उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेमी को भी लगी है चोट
खबरों की माने तो हंगामे में मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट लगी है। वह किसी तरह मौके से भाग निकला, हत्या की जानकारी सुनील ने खुद पुलिस को दी, सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, हत्या में प्रयुक्त बटखरा को भी जब्त कर लिया गया है।
pc- theconversation.com
You may also like
CISF में 403 हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अप्रैल 2025 में दबाव के बावजूद चीन का आर्थिक विकास स्थिर बना रहा
अर्जुन कपूर पर चढ़ा नया शौक, कहा- 'मैं बाथरूम सिंगर बनना चाहता हूं'
प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 'भाजपा उन लोगों से डरती है, जो उन्हें पसंद नहीं'
सहकार से होगी समृद्धि : 'मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना' के लिए सीएम योगी ने मांगी विस्तृत कार्ययोजना