इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। राजधानी जयपुर में पूरे दिन बादल छाएं रहने के साथ ही बारिश होती रही जो रातभर जारी रही। आज सुबह से ही बादल छाएं हुए है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से ये बारिश हो रही है। इस सिस्टम के कारण कई जिलों में सुबह से घने बादल छाए रहे, जिससे दिन का तापमान 8 डिग्री तक गिर गया।
यहां पर हुई बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो बूंदी के नैनवां में करीब 4 इंच बरसात हुई, वहीं उदयपुर, प्रतापगढ़, कोटा, बारां समेत अन्य जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई। कोटा में दिन और रात का तापमान लगभग समान रहा, जिससे मौसम में खासी ठंडक आ गई। मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।
अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोनथा में बदल गया है, अगले 24 घंटों में इसके और मजबूत होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है, इसके प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आज यानी, 28 अक्टूबर को भारी बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जबकि कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।
pc- tv9
You may also like

लाड़ली बहनों को ₹250 देने से पहले मोहन सरकार ने लिया इतना बड़ा लोन, ₹4,64,340 करोड़ पहुंचा MP पर कुल कर्ज

CLOUD SEEDING: दुनिया में सबसे साफ हवा इस छोटे से देश की, यहां पेट्रोल से नहीं चलतीं कारें...टॉप 10 में भारत का कोई शहर नहीं

ChatGPT के मेकर का बड़ा खुलासा - “हर दिन लाखों लोग AI से करते हैं आत्महत्या की बातें”, दुनियाभर में बढ़ी टेंशन

Delhi MCD BY Election 2025: दिल्ली की 12 सीटों पर एमसीडी उपचुनाव की हुई घोषणा, जानिए कब है वोटिंग और काउंटिंग

एमएनडी की जल्दी पहचान में मदद कर सकता है जीभ का एमआरआई स्कैन : रिसर्च




