मुंबई। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर भारत के दौरे पर हैं। वो लंदन से मुंबई पहुंचे। मुंबई में कीर स्टार्मर ने भारत के बारे में बड़ी बातें कही हैं। कीर स्टार्मर ने कहा कि साल 2028 तक भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि भारत से कारोबार तेज और सस्ता होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की जो प्रतीक्षा है, वो अद्वितीय है।
#WATCH | UK Prime Minister Keir Starmer arrived at the Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai earlier today.
— ANI (@ANI) October 8, 2025
He was recieved by Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Deputy CMs Eknath Shinde and Ajit Pawar, and Maharashtra Governor Acharya Devvrat.
(Source:… pic.twitter.com/m8JpYXSxb9
भारत और ब्रिटेन के बीच इसी साल जुलाई में मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। भारत-ब्रिटेन समझौते के बारे में कीर स्टार्मर ने कहा कि हमने बड़ा कारोबारी समझौता किया। किसी भी देश से हुआ ये सबसे सुरक्षित समझौता है। साथ ही उन्होंने कहा कि कहानी यहीं खत्म नहीं होती। ब्रिटिश पीएम के इस बयान से साफ है कि उनकी सरकार भारत के साथ कई और द्विपक्षीय मामलों में सहयोग करने की इच्छुक है। ब्रिटेन पहला देश है, जिससे भारत ने इस साल मुक्त व्यापार समझौता किया है। इससे यूरोपीय यूनियन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने की राह भी खुली है। कीर स्टार्मर ने एक सवाल पर बताया कि भारत से वीजा संबंधी अभी कोई समझौता नहीं होने वाला है।
कीर स्टार्मर भारत के इस दौरे को कितना महत्व दे रहे हैं, ये इसी से पता चलता है कि उनके साथ 125 कंपनियों के सीईओ भी भारत के दौरे पर आए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन के पीएम के साथ उनके देश के शिक्षा से जुड़े लोग भी पहुंचे हैं। इससे साफ है कि ब्रिटेन की कंपनियां और वहां के नामचीन शिक्षण संस्थान भारत को अपने लक्ष्य के तौर पर देख रहे हैं। भारत से हर साल बड़ी तादाद में छात्र उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन जाते हैं। साल 2023-2024 में ही 107500 छात्र भारत से ब्रिटेन गए थे। ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों की भी काफी संख्या है। 2021 में हुई जनगणना में ब्रिटेन में 1864318 भारतीय ब्रिटेन में थे। जो आबादी का 3.1 फीसदी था।
The post Keir Starmer On India Visit: ‘कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई’, मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर appeared first on News Room Post.
You may also like
कोलकाता के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 350 करोड़ के रत्न घोटाले की जांच तेज
दिल्ली टेस्ट में जडेजा और राहुल के पास 4,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका
Bads of Bollywood के कारण बढ़ी किंग खान की मुश्किलें, समीर वानखेड़े की याचिका पर SRK की कंपनी और नेटफ्लिक्स HC ने को भेजा समन
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
केनरा बैंक के शेयर में तेजी की उम्मीद, UBS ने दिया खरीदने का सुझाव