पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को 26 पर्यटकों की जान आतंकियों ने ली। हमले में 17 अन्य घायल हुए। मौके से बच निकले पर्यटकों में से कई ने बताया था कि हमला करने वाले आतंकी सेना की वर्दी में थे, लेकिन अब हमले में शामिल एक आतंकी की फोटो सामने आई है। जिसमें वो सेना की वर्दी नहीं पहने है। इस आतंकी की फोटो पहलगाम में हमले वाली जगह रहे किसी पर्यटक ने खींची। आतंकी का पीछे का हिस्सा इसमें दिख रहा है। पहलगाम में भीषण नरसंहार करने वाले आतंकियों के इस साथी के हाथ में खतरनाक एके-47 रायफल दिख रही है।
अब तक की जांच में पता चला है कि द रेजिस्टेंस फोर्स यानी टीआरएफ के आतंकियों ने खुद और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की मदद से पहलगाम की बैसरन घाटी स्थित मशहूर टूरिस्ट स्पॉट की रेकी की। ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने ही टीआरएफ के आतंकियों को हिंदू टूरिस्ट की चुन-चुनकर हत्या करने के लिए हथियार और अन्य मदद भी मुहैया कराए। अब पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों की तलाश घने जंगलों में सेना और सुरक्षाबलों के जवान कर रहे हैं। वहीं, खुफिया एजेंसियां इन टीआरएफ आतंकियों को मदद देने वाले ओवर ग्राउंड वर्कर्स की पहचान में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों के समूल नाश के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
#WATCH | J&K | Security heightened in Pahalgam following the #PahalgamTerroristAttack.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
(Visuals deferred by unspecified time.) pic.twitter.com/LZlBtwsISJ
पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने लोगों की हत्या करने से पहले उनका नाम पूछा। आईडी देखे और कुछ लोगों पर शक हुआ, तो उनसे कलमा भी पढ़ने को कहा। ये जानकारी भी सामने आई है कि एक पर्यटक की पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखकर ये तस्दीक होने के बाद कि वो हिंदू है, आतंकियों ने गोली मारी। खास बात ये भी है कि जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहते बिल क्लिंटन भारत आए थे, उस वक्त छत्तीसिंहपोरा में आतंकियों ने सिखों का नरसंहार किया था। इस बार अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे में पहलगाम में 26 हिंदुओं की जान ली गई।
The post appeared first on .
You may also like
विश्व: खालिस्तानी हैप्पी पासिया अमेरिका में भी कर रहा था हमले: काश पटेल
मप्रः बड़वानी में आज लगेगा निशुल्क नेत्र शिविर
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर ट्रंप का बयान, अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा
भारत: शराब पीने में 7 राज्यों की महिलाएं सबसे आगे
जब भी देश पर कायराने हमले हुए, तब भारत ने करारा जवाब दिया : विष्णु देव साय