नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीपावली पर्व के अवसर पर गोवा और कारवार के तट पर तैनात भारत के स्वदेशी पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने नौसैनिकों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, हमारा आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का बहुत बड़ा प्रतीक है। महासागर को चीरता हुआ स्वदेशी आईएनएस विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब है। अभी कुछ ही महीने पहले विक्रांत ने अपने नाम से ही पूरे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी। जिसका नाम ही दुश्मन के साहस का अंत कर दे वो है आईएनएस विक्रांत।
मोदी बोले, देश को स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिला उसी दिन भारतीय नौसेना ने गुलामी के एक बड़े प्रति चिन्ह का त्याग कर दिया। हमारी नेवी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा से एक नया ध्वज अपनाया था। पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर एक विस्मयकारी वायु शक्ति प्रदर्शन देखा, जिसमें सटीकता और पराक्रम का प्रदर्शन किया गया। मोदी ने कहा, दिन के उजाले और अंधेरी रात में, एक छोटे से रनवे पर मिग-29 लड़ाकू विमानों का उड़ान भरना और उतरना, कौशल, अनुशासन और तकनीकी उत्कृष्टता का एक अद्भुत प्रदर्शन था।
मोदी नौसैनिकों से बोले, मैं कल से आपके बीच हूं, एक-एक पल मैंने कुछ न कुछ सीखा है, कुछ न कुछ जाना है। जब दिल्ली से निकला था तब मन करता था मैं भी इस पल को जी सकूं। लेकिन आपको लोगों का परिश्रम, अपकी तपस्या, साधना, समर्पण इतनी ऊंचाई पर है कि मैं उसे जी नहीं पाया लेकिन जान जरूर सका। मैं अंदाज लगा सकता हूं कि इसे जीना कितना कठिन है। लेकिन जब आपसे निकट रहकर आपकी सांस, आपकी धड़कन को अनुभव कर रहा था, आपकी आंखों की चमक को देख रहा था तब, रात जब लेता तो जल्दी सो गया। मोदी ने बताया कि वैसे में जल्दी नहीं सोता लेकिन शायद जल्दी सोने का कारण भी यह होगी कि आपको कल दिन में देखा तो मन में जो संतोष का भाव था, वो नींद मेरी नहीं संतोष की नींद थी।
The post PM Narendra Modi On INS Vikrant : आईएनएस विक्रांत के नाम से ही उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद, नौसेनिकों को संबोधित करते हुए बोले पीएम नरेंद्र मोदी appeared first on News Room Post.
You may also like
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…
11वीं के छात्र के साथ फरार हुई उसकी क्लास टीचर,` फिर जब घर वालों को पता चला तो किया ऐसा काम …
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं` हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
मेरा पति नपुंसक है, मुझे 90 लाख का गुजारा भत्ता चाहिए… हाईकोर्ट ने` पूछा- सबूत कहाँ है?
4 साल का मासूम, 30 फीट गहरी खाई में धक्का,` फिर पत्थर से कुचला… 15 साल का दरिंदा किसको सिखाना चाहता था सबक?