अगली ख़बर
Newszop

BJP On Rahul Gandhi: हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- उनके खुद के नेता ही मानते हैं…

Send Push

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी हुई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर फर्जी है। राहुल गांधी के इस आरोप पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि एटम बम फटने वाला है, लेकिन उनका एटम बम कभी क्यों नहीं फटता?

किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी किसी बी विषय को गंभीरता से नहीं लेते। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बयान के आधार पर ही राहुल गांधी को पलटकर घेरा। रिजिजू ने कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा, हरियाणा के एक पूर्व मंत्री के कांग्रेस छोड़ने और हरियाणा कांग्रेस के प्रमुख के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जब उनके अपने नेता ही मानते हैं कि पार्टी अपने अंदरूनी दिक्कतों की वजह से हार रही है। फिर राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग को गाली देते हुए वोट चोरी के लगाए जा रहे आरोपों पर कौन भरोसा करेगा?

राहुल गांधी इससे पहले कर्नाटक और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में भी वोट चोरी के आरोप लगा चुके हैं। इस मामले में तो मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस तक की थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि या तो राहुल गांधी 7 दिन में चुनाव आयोग को हलफनामा देकर शिकायत करें वरना उनको माफी मांगनी होगी। राहुल गांधी ने इस पर कहा था कि उन्होंने सांसद के तौर पर लोकसभा में शपथ ली है और वो सार्वजनिक तौर पर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। हरियाणा में फर्जी वोटर संबंधी राहुल गांधी के ताजा बयान पर भी चुनाव आयोग के सूत्रों ने सवाल खड़े किए हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये सवाल उठाया है कि जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों से वोटर लिस्ट साझा की गई थी, उस वक्त ये जानकारी क्यों नहीं दी गई। साथ ही चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये सवाल भी उठाया है कि कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स ने एक भी शिकायत क्यों नहीं दी।

The post BJP On Rahul Gandhi: हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी ने किया पलटवार, किरेन रिजिजू बोले- उनके खुद के नेता ही मानते हैं… appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें