अगली ख़बर
Newszop

Yogi Adityanath's Blunt Reaction On Bareilly Violence : मौलाना भूल गया शासन किसका है…बरेली में हुए उपद्रव पर योगी आदित्यनाथ की सख्त प्रतिक्रिया

Send Push

नई दिल्ली। आई लव मोहम्मद मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर हुए बवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त प्रतिक्रिया दी। योगी बोले, आपने देखा होगा कल बरेली में, एक मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वो ये मानता था कि धमकी देंगे और जबर्दस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। क्या तरीका है ये, सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं। 2017 से पहले यही होता था।

योगी ने कहा, 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। लेकिन ऐसे बैरियर को चुन चुन कर वो जिस प्रकार की भाषा को समझते थे उसी प्रकार की भाषा से उनको समझाकर सजा दिलाने का काम भी किया है। उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है। इससे पहले शुक्रवार रात कानून व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीडियो फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान करें, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करें और जो भी उपद्रव में शामिल मिले उस पर कड़ा एक्शन लें। उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई हो कि वे दोबारा कभी ऐसी गलती के बारे में सोच भी न सकें। योगी ने कहा कि सख्त कार्रवाई के लिए किसी और समय का इंतजार न करें, यही समय है, सही समय है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों कानपुर में आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वाराणसी, मुरादाबाद, बदायूं, महराजगंज, उन्नाव, सम्भल, आगरा और बरेली में भी प्रदर्शन हुए और छुटपुट हिंसा भी हुई। इन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए योगी ने कहा कि यह माहौल खराब करने की सुनियोजित साजिश है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

The post Yogi Adityanath’s Blunt Reaction On Bareilly Violence : मौलाना भूल गया शासन किसका है…बरेली में हुए उपद्रव पर योगी आदित्यनाथ की सख्त प्रतिक्रिया appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें