नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी फिल्मों के लिए तो जानी ही जाती हैं लेकिन अब वो अपने हॉल गाने मिक्सर मशीन के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये गाना कल ही रिलीज किया गया है और सोशल मीडिया पर गाने को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। काजल बहुत कम ही गाने करती हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने दो बैक टू बैक गाने किए हैं, जो फैंस का दिल जीत रहे हैं। अब नए गाने को लेकर काजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बताया कि उन्होंने इतना हॉट गाना क्यों किया है।
View this post on Instagram
गाना बनाकर खुश हैं काजल राघवानी
काजल राघवानी ने सोशल मीडिया अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शूट किया है जिसमें डायरेक्टर मंजुल ठाकुर और बाकी लोग दिख रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस से सवाल किया जाता है कि अपने रेगुलर काम से हटकर ऐसा गाना बना कर कैसा लगा। काजल पहले तो डायरेक्टर मंजुल ठाकुर को श्रेय देती हैं और फिर कहती है कि हमारी फिल्में पारिवारिक होती है और उन फिल्मों में ऐसे गाने करने का मौका नहीं मिलता है। इसलिए गानों को एलबम के जरिए शूट किया गया है। ये सब हमारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की वजह से हो पाया है।
View this post on Instagram
ब्लू साड़ी में लगी प्यारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में दिख रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं। फैंस भी काजल के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही खूबसूरत लग रही हो दीदी आप किसी की बुरी नजर न लगे थू थू थू। एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी आप बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही हो। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी हीरोइन में अगर किसी का नाम आएगा तो 1st में काजल रागवानी 2nd में अमरपाली जी हैं। काम की बात करें तो काजल राघवानी बड़की दीदी-2 की शूटिंग कर रही हैं।
The post appeared first on .
You may also like
अहमदाबाद: चंडोला झील क्षेत्र के बचे घरों पर भी चला बुलडोज़र, हज़ारों बेघर लोगों का क्या होगा?
Redmi ला रहा है 'बैटरी का बाप' फोन, 7500mAh के साथ K80 Ultra में मिलेगा कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं देखा!
PMVY: इस योजना के लाभ और पात्रता जानकर आप करेंगे जुड़ने की कोशिश, तो अभी करें...
महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हेड कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, मोबाइल चैट्स से खुला राज
वीडियो में देखे बीकानेर की धरती से पीएम मोदी का तीखा प्रहार, बोले - 'जो हमारे सिंदूर को ललकारेगा, वो खुद इतिहास से मिटा दिया जाएग'