नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवाने के लिए एक बार फिर से कड़े तेवर अपनाए हैं। डाेनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर युद्ध न रुका तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली टॉमहॉक क्रूज मिसाइल देगा। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ऐसा संभव है कि हम यूक्रेन को टॉमहॉक दें और यह भी हो सकता है कि हम ऐसा न करें, लेकिन मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए। ट्रंप की यह टिप्पणी पुतिन के साथ रविवार को हुई उनकी टेलीफोनिक बातचीत के बाद आई है।
ट्रंप इससे पहले भी कई बार युद्ध रोकने के लिए पुतिन पर दबाव बना चुके हैं, मगर रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन के प्रति अपने रवैये पर कायम हैं। इससे पहले भी एक बार अमेरिका के द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल दिए जाने की बात कही गई थी, तब पुतिन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो इसका असर मॉस्को और वाशिंगटन के संबंधों पर पड़ेगा। रूस के द्वारा यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं। पुतिन ट्रंप के किसी भी दबाव में नहीं आ रहे। अभी हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि रूसी सेना ने इस साल अब तक यूक्रेन के लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर (1,930 वर्ग मील) इलाके पर कब्जा कर लिया है।
पुतिन के मुताबिक रूस एक दिन में औसतन 125 किमी यूक्रेन के भू भाग पर कब्जा जमा रहा है। 2022 में जब से यूक्रेन वॉर शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक उसकी तकरीबन 20 फीसदी जमीन पर रूस ने आधिपत्य कर लिया है, ऐसा भी उन्होंने दावा किया था। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भी वैश्विक समुदाय से रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की मांग बार-बार कर रहे हैं।
The post Donald Trump’s Warning To Vladimir Putin : युद्ध न रुका तो यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी appeared first on News Room Post.
You may also like
13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वॉक करने से यादें ताजा हो गईं : प्रज्ञा कपूर
ये है सोने की ताकत, 1 किलो सोना में खरीद लेंगे दर्जनभर टाटा नेक्सॉन कार
Government Scheme: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का इन लोगों को नहीं मिलता है लाभ, जान लें आप
बेटी की पहली जॉब से खुश था पिता,` फिर हाथ लगी बॉस की चिट्ठी तो भड़क गया, छुड़वा दी नौकरी
जीएसटी 2.0 का असर! कम एमआरपी और ज्यादा वजन वाले नए पैकेट दिसंबर तक बाजार में आएंगे : पारले