नई दिल्ली। क्या चीन अब पूरे भारत को अपनी मिसाइलों की जद में लेना चाहता है! ये आशंका ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से बनी है। सैटेलाइट की तस्वीरों से पता चला है कि तिब्बत में चीन ने मिसाइल बेस तैयार किया है। बताया जा रहा है कि तिब्बत के इस बेस पर चीन लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करने वाला है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि तिब्बत के गोलमुड इलाके में चीन ने मिसाइल बेस बनाया है। यहां चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी रॉकेट फोर्स लंबी दूरी की मिसाइलें तैनात करेगा। जिससे चीन को रणनीतिक तौर पर फायदा होगा। इसके अलावा चीन एलएसी के पैंगोंग लेक के पास मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी तैनात कर रहा है। जिसकी सैटेलाइट तस्वीरें आप नीचे दिए ट्वीट में देख सकते हैं।
Research reveals a new type of Chinese air-defense site with a hardened shelters that offers concealment & protection to missile launchers, under development near Pangong Lake & Gar County https://t.co/ecat80T0NC
— Damien Symon (@detresfa_) October 24, 2025
सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि तिब्बत के मिसाइल बेस में चीन ने कई लॉन्च पैड, उच्च सुरक्षा वाले शेल्टर और परिवहन लॉन्चर तैनात करने की सुविधा जुटाई है। यहां से किंगहाई और तिब्बत के पठार से दक्षिण और मध्य एशिया में चीन मिसाइल से हमला कर सकेगा। चीन लगातार परमाणु और पारंपरिक हथियार वाली मिसाइलों की क्षमता बढ़ा रहा है। भारत के अलावा चीन के मिसाइल बेस ताइवान और भारत-प्रशांत इलाके में स्थित अमेरिका के अड्डों के लिए भी खतरा बन सकते हैं। चीन की लंबी दूरी की मिसाइलों से एशिया में शक्ति संतुलन के लिए भी खतरा है।
सैटेलाइट तस्वीरों से ये भी पता चला है कि चीन के नए मिसाइल बेस में आपस में जुड़े लॉन्च जोन हैं। सड़क के रास्ते यहां चीन अपनी मिसाइलों को पहुंचा सकता है। चीन के पास डीएफ-26 मिसाइल है। इसकी रेंज 4000 किलोमीटर है। डीएफ-26 को गुआम किलर कहा जाता है। इस मिसाइल में परमाणु हथियार लगाकर भी दागा जा सकता है। ये मिसाइल अमेरिका के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बना सकती है। तिब्बत से दागे जाने पर डीएफ-26 मिसाइल मध्य एशिया में भी लंबी दूरी तक मार कर सकती है। डीएफ-26 मिसाइल को चीन गोलमुड बेस पर तैनात करेगा। अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने पिछले साल एक रिपोर्ट में बताया था कि 2030 तक चीन 1000 परमाणु हथियार बना लेगा।
The post China Missile Base: पूरे भारत को अपनी मिसाइलों की जद में लेना चाहता है चीन!, तिब्बत में नया बेस बनाने से आशंका appeared first on News Room Post.
You may also like

कोरबा में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में गूंजा स्वदेशी संकल्प का संदेश, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठे सशक्त कदम

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने आचार्य आश्रम नयागांव में किया छात्रावास भवन का शिलान्यास

सतनाः उप मुख्यमंत्री ने किया मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट





