Next Story
Newszop

ED Summons Yuvraj Singh, Robin Uthappa And Sonu Sood : क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को ईडी का समन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

Send Push

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह कार्यवाही की गई है। इन लोगों को 1xBet के प्रचार से जुड़े आरोपों पर तलब किया गया है। बेटिंग ऐप 1xBet पर बहुत से निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जबकि एक दिन बाद 23 सितंबर को युवराज सिंह को तलब किया गया है। वहीं सोनू सूद को 24 सितंबर को हाजिर होने के लिए कहा गया है।

इससे पहले इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह से भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी ईडी इस मामले में सवाल जवाब कर चुकी है। इसके अलावा बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा भी आज ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ईडी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी तलब किया था मगर वो अभी तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंची हैं। उर्वशी रौतेला बेटिंग ऐप 1xBet की ब्रांड एंबेसडर रही हैं।

image

यह पूरा मामला गैरकानूनी तरीके से की जानी वाली ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ा है। आरोप है कि इन ऐप्स के जरिए लोगों को चूना गया गया और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी भी की गई। उधर, कंपनी 1xBet खुद को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी बताती है। कंपनी ने दावा किया है कि वो पिछले 18 साल से इस इंडस्ट्री में है और उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ग्राहक हजारों स्पोर्ट्स इवेंट्स पर सट्टा लगा सकते हैं। उनकी वेबसाइट और ऐप कुल 70 भाषाओं में उपलब्ध है। बता दें कि भारत में रियल मनी बेस्ड ऑनलाइन ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इसके बाद से ऐसे प्लेटफार्म के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

 

The post ED Summons Yuvraj Singh, Robin Uthappa And Sonu Sood : क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को ईडी का समन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now