अगली ख़बर
Newszop

Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम

Send Push

नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष के महागठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा तय नहीं हो सका है। इस बारे में फाइनल बातचीत के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव दिल्ली में है। आज लालू और तेजस्वी बिहार में सीट बंटवारे के मसले को सुलझाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। बिहार की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इन सबके बीच कांग्रेस खेमे से बड़ी खबर आई है।

अखबार दैनिक हिंदुस्तान ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अगर सोमवार शाम तक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर फैसला न हुआ, तो पार्टी अपने कोटे की 60 सीट पर उम्मीदवारों के नाम का फैसला कर लेगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने महागठबंधन से 75 सीट मांगी थी। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 74 सीट पर प्रत्याशियों के नाम तय किए गए थे और उनको पार्टी आलाकमान के पास भेजा गया था। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक महागठबंधन में सीट बंटवारा तय न होने पर पार्टी आलाकमान कुछ और भी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम तय कर सकता है।

image

इससे पहले रविवार को सूत्रों के हवाले से ये खबरें भी तैरी थीं कि बिहार कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी आलाकमान से कहा है कि सीटों का बंटवारा न होने या पसंद की सीटें न मिलने पर बिहार विधानसभा चुनाव को कांग्रेस अपने दम पर लड़े। सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं का कहना है कि बिहार में कांग्रेस के पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उसे सिर्फ 19 सीट पर ही जीत हासिल हो सकी थी। इसी वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से सीटों के मोलभाव को कांग्रेस ठीक तरह से नहीं कर सकी है। हालांकि, उम्मीद यही है कि आज शाम तक महागठबंधन सीटों का बंटवारा तय कर लेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए परचा भरने की आखिरी तारीख में पांच दिन बचे हैं।

The post Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें