नई दिल्ली। कैश जलने के मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा का अब क्या होगा? यशवंत वर्मा ने 3 जजों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि जजों की कमेटी ने अपनी जांच में ये बात सही पाई कि जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास के स्टोर रूम में आग लगने की घटना में बड़े पैमाने पर कैश जला था। बताया जा रहा है कि जजों की कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सीजेआई संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा से कहा था कि वो या तो पद से इस्तीफा दें या महाभियोग का सामना करने के लिए तैयार रहें।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जस्टिस यशवंत वर्मा के पद से इस्तीफा न देने के कारण सीजेआई संजीव खन्ना ने जजों की कमेटी की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम नरेंद्र मोदी को भेज दी है। अगर जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग भी चलाया जाता है, तो इसके लिए संसद के अगले सत्र का इंतजार करना होगा। संसद का सत्र शुरू होने पर ही जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकेगा। इस बीच, ये सवाल भी उठ रहा है कि जजों की कमेटी की जांच में आरोप सही पाए जाने पर क्या जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ केस भी दर्ज होगा? साथ ही क्या जांच एजेंसियां भी उनके आवास में कैश आने की जांच करेंगी?
जस्टिस यशवंत वर्मा अभी इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैं। 14 मार्च 2025 को आवास के स्टोर रूम में आग लगने की घटना के वक्त जस्टिस यशवंत वर्मा दिल्ली हाईकोर्ट में थे। घटना के दिन वो मध्य प्रदेश गए थे। जस्टिस यशवंत वर्मा ने कैश जलने के मामले की प्रारंभिक जांच करने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय को बताया था कि उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। जस्टिस यशवंत वर्मा ने ये भी कहा था कि स्टोर रूम में कैश रखे जाने की कोई जानकारी नहीं है। उनका ये भी कहना था कि आग बुझाए जाने के बाद जब परिवार के लोग और स्टाफ स्टोर रूम गए, तो वहां उनको कोई कैश नहीं दिखा। वहीं, घटना के कई दिन बाद मीडिया के लोगों को जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास के पास जला हुआ कैश मिला था।
The post appeared first on .
You may also like
यूपी में शादी से पहले दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल
यूपी में कार चढ़ाने की घटना: छात्राओं पर हमला, चालक हिरासत में
किरायेदारों के सत्यापन में हुई बड़ी कार्रवाई, 50 मकान मालिकों पर लगा 5 लाख का जुर्माना
रावलपिंडी तक सुनाई दी ब्रह्मोस की धमक, अंदर घुसकर जवाब देगा नया भारत: राजनाथ सिंह….
State Bank of India Savings Scheme: Rs 2 लाख के निवेश पर ₹32,044 का गारंटीड लाभ, पूरी जानकारी यहाँ