मुंबई। बॉलीवुड में तमाम शानदार फिल्मों में काम कर चुके एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा था। सांस लेने की तकलीफ के कारण उनको सोमवार को एक बार फिर ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था। इससे पहले भी धर्मेंद्र कई दिन तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे। जिसके बाद वो ठीक होकर अपने घर चले गए थे। धर्मेंद्र के परिवार में प्रकाश कौर, हेमामालिनी, बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी, अजीता, विजेता, ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
बॉलीवुड के ही मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था। साल 1960 में धर्मेंद्र ने ‘दिल भी मेरा हम भी तेरे’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। धरमवीर, शोले, चुपके-चुपके और यादों की बारात के अलावा सत्यकाम भी धर्मेंद्र की शानदार फिल्मों में शुमार की जाती है। धर्मेंद्र को आम तौर पर फिल्मों में अपने एक्शन के लिए पहचाना जाता था, लेकिन चुपके-चुपके में धर्मेंद्र ने कॉमेडी भी की और उन्होंने सत्यकाम में गंभीर रोल भी किया। 25 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र अभिनीत आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी रिलीज होने वाली है।
धर्मेंद्र ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। उनको एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार मिले। उन्हें 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2012 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र की पहले साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी हुई थी। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं। जबकि, धर्मेंद्र ने एक्टर हेमामालिनी से भी शादी की। जिससे उनको ईशा और अहाना देओल हुए। धर्मेंद्र बीजेपी के सांसद भी रहे। उनके बेटे सनी देओल भी सांसद रहे हैं।
The post Actor Dharmendra Passed Away: 89 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र का निधन, सांस की बीमारी के कारण अस्पताल में थे भर्ती appeared first on News Room Post.
You may also like

दिल्ली विस्फोट: भारत के साथ खड़ा हुआ दोस्त इजरायल, तालिबान भी आया साध, चीन बोला- हम स्तब्ध

राष्ट्रपति ने गृहमंत्री को अचानक लगाया फोन... दिल्ली धमाके को लेकर की ये बात

नोएडा में क्लाउड किचन पर लगा 5 लाख का तगड़ा जुर्माना, सफाई और खाना बनाने में लापरवाही पकड़ी गई

UPSC Mains Result 2025: कर लें यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी...आने वाला है मेंस का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

₹8800000000000000 की संपत्ति... साल 2029 तक कई गुना बढ़ेगी अमीर परिवारों की दौलत, लेकिन अगली पीढ़ी रहेगी कंगाल!





