नई दिल्ली। पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ भारत की सेनाओं के सफल ऑपरेशन सिंदूर पर अब सियासत गर्म हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी घर-घर पहुंचाने के लिए बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। अब कांग्रेस ने बीजेपी की तिरंगा यात्रा के जवाब में जय हिंद यात्रा निकालने का फैसला किया है। देश के बड़े शहरों में 20 से 30 मई के बीच कांग्रेस की जय हिंद यात्रा होगी। जय हिंद यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता सरकार से सवाल पूछेंगे। कांग्रेस के सांसद और मीडिया विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर किसी एक पार्टी की जागीर नहीं, देश का ब्रांड है। कांग्रेस की ओर से ऐसे बयान जारी होने के बाद उसके और बीजेपी के बीच तलवार खिंचना तय माना जा रहा है। बीजेपी पहले ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर ये आरोप लगाती रही है कि वे भारत की सेनाओं के शौर्य पर सवाल खड़े करते हैं। दरअसल, इससे पहले जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हुई थी, तब विपक्षी दलों की तरफ से सबूत देने की मांग की गई थी। इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और वहां स्थित आतंकी ठिकानों पर जो कार्रवाई हुई, उसके वीडियो और सैटेलाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर ही आ गईं। इससे सबूत मांगने वाला मामला इस बार नहीं देखा गया है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों के नरसंहार का जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने 7 मई की रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को धूल में मिला दिया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने हमला करने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बदले में भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस और रडार स्टेशनों पर जबरदस्त हमला कर उनको नाकाम कर दिया था। इनमें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के करीब स्थित नूर खान एयरबेस भी है। भारत के जोरदार पलटवार के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की गुहार लगाई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने का फैसला किया था।
The post appeared first on .
You may also like
CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का सनसनीखेज बयान, बोले - 'जनता डरी हुई है...'
Donald Trump To Apple: डोनाल्ड ट्रंप का भारत के हित के खिलाफ बयान!, एप्पल सीईओ से बोले- नहीं चाहता आप वहां उत्पादन विस्तार करें
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल विजेता को प्राइज मनी में मिलेंगे इतने रुपये, एक क्लिक में जानिए
कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह कौन हैं?
गर्मियों में दांत सड़ रहे हैं? इन टिप्स से बचाएं मुस्कान!