अगर आप भीMutual Fund (म्यूचुअल फंड) में पैसा लगाते हैं,तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्थाSEBI (सेबी)निवेश के एक बहुत ही अहम नियम को बदलने जा रही है,जिसका सीधा असर हर नए निवेशक पर पड़ेगा।यह नया नियमKYC (Know Your Customer)से जुड़ा है और इसका मकसद सिर्फ एक है- आपके निवेश को पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित बनाना और भविष्य में होने वाली परेशानियों से आपको बचाना।अब तक क्या होता था? (और क्यों फंसता था पैसा)अब तक नियम यह था कि जब आप किसी म्यूचुअल फंड कंपनी (AMC)के पास एक नया खाता (फोलियो) खुलवाते थे,तो कंपनी अपनी शुरुआती जांच-पड़ताल करके आपसे पहला निवेश ले लेती थी। इसके बाद आपकेKYCडॉक्यूमेंट्स को वेरिफिकेशन के लिएKYCरजिस्ट्रेशन एजेंसी (KRA)के पास भेजा जाता था।समस्या यहीं से शुरू होती थी:अगर बाद मेंKRAको आपकेKYCमें कोई कमी या गलती मिलती थी,तो आपका खाता फ्रीज़ कर दिया जाता था। इसका नतीजा यह होता था कि आप न तो अपना पैसा निकाल पाते थे (रिडीम कर पाते थे),न ही आपको कोई डिविडेंड मिलता था,और न ही आप आगे निवेश कर पाते थे। यानी,आपकी मेहनत की कमाई बिना किसी गलती के अटक जाती थी।अब क्या बदलेगा? (नया'ताला-चाबी'सिस्टम)SEBIअब इस पूरी प्रक्रिया को पलट रहा है। नए नियम के तहत,अब"पहलेKYCकी हरी झंडी मिलेगी,फिर ही निवेश की गाड़ी चलेगी।"नई प्रक्रिया ऐसे काम करेगी:आप म्यूचुअल फंड कंपनी को खाता खोलने के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स देंगे।कंपनी अपनी शुरुआती जांच करके आपका फोलियो नंबर बना देगी,लेकिन अभी आपसे पैसा नहीं लेगी।इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट्सKRAके पास भेजे जाएंगे।जबKRAआपकीKYCको पूरी तरह से वेरिफाई करके'OK'कर देगा,सिर्फ और सिर्फ तभी आप उस खाते में अपना पहला निवेश कर पाएंगे।साफ शब्दों में कहें तो,जब तक आपकी पहचान की पुष्टि सबसे ऊंचे स्तर पर नहीं हो जाती,तब तक आपका पैसा सिस्टम में जाएगा ही नहीं,जिससे उसके फंसने का कोई खतरा ही नहीं रहेगा।क्या होंगे इसके फायदे और नुकसान?फायदे:100%सुरक्षा:पैसा अटकने या होल्ड पर जाने का झंझट ही खत्म।गलतियां कम:शुरुआत में हीKYCकी जांच हो जाने से गलतियों की गुंजाइश खत्म हो जाएगी।बेहतर कम्युनिकेशन:आपकोSMSऔर ईमेल से पता चलता रहेगा कि आपकीKYCका स्टेटस क्या है।एक छोटा-सा नुकसान:थोड़ा ज़्यादा इंतज़ार:इस नई प्रक्रिया में आपके पहले निवेश में थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है। जहां पहले1-2दिन लगते थे,अबKRAवेरिफिकेशन की वजह से3से5दिनलग सकते हैं।आपकी राय भी है ज़रूरीसेबी ने इस नए नियम पर आम जनता और निवेशकों से14नवंबर2025तकसुझाव मांगे हैं,ताकि इसे लागू करने से पहले सबकी राय जानी जा सके।कुल मिलाकर,सेबी का यह नया नियम निवेशकों के लिए एक बहुत बड़ा सुरक्षा कवच बनकर आएगा। भले ही इसके लिए शुरुआत में कुछ दिन ज़्यादा इंतज़ार करना पड़े,लेकिन यह आपके निवेश को लंबी अवधि के लिए सुरक्षित और तनाव-मुक्त बना देगा।
You may also like

VIDEO: ज़मीन पर गिर गया था तिरंगा, फिर विराट कोहली ने उठाकर जीत लिए करोड़ों दिल

कुरनूल बस हादसे में 20 लोगों की मौत को जिम्मेदार कौन? सामने आया CCTV फुटेज, नशे में था बाइक चालक

रश्मिका मंदाना की रोमांटिक ड्रामा 'द गर्लफ्रेंड' का दमदार ट्रेलर रिलीज

रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6 बजे छुट्टी फिर` 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब

सीएमजी के उत्तम कार्यक्रम एपेक के सदस्य आर्थिक समुदायों में प्रदर्शित




