सितंबर का आखिरी दिन... यानी मानसून के विदा लेने का समय अब आ चुका है। ऐसा लग रहा है कि मानसून जाते-जाते देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं यह राहत की फुहारें बरसा रहा है,तो कहीं आफत बनकर बरसने को तैयार है।तो चलिए,जानते हैं कि आज, 30सितंबर को,आपके शहर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।दिल्ली-NCR:सुहाने मौसम का दिनदिल्ली और आसपास के लोगों के लिए आज का दिन काफी राहत भरा रहने वाला है। आसमान में बादलों की लुका-छिपी चलती रहेगी और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की भी संभावना है। तेज बारिश नहीं होगी,लेकिन इस हल्की बारिश से तापमान गिरेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा। ऑफिस या कॉलेज जाने वालों के लिए यह एक अच्छा दिन है।उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल सावधान!यूपी में मौसम के दो अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे।पूर्वी यूपी (लखनऊ,गोरखपुर,वाराणसी):यहाँ के लोगों को आज सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।पश्चिमी यूपी (आगरा,मेरठ,नोएडा):यहाँ पूर्वी यूपी के मुकाबले बारिश काफी कम होगी। हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है,लेकिन कुल मिलाकर मौसम ठीक-ठाक रहेगा।बिहार,झारखंड और बंगाल: यहाँ बरसेंगे आफत के बादलमानसून की सबसे ज्यादा सक्रियता अभी देश के पूर्वी हिस्से में बनी हुई है। बिहार,झारखंड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज बादल जमकर बरसने वाले हैं। इन राज्यों के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं,तो बेहतर होगा कि घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट जरूर देख लें।राजस्थान: मानसून ने पैक किए अपने बैगराजस्थान से मानसून लगभग अपनी विदाई ले चुका है। आज यहां का मौसम ज्यादातर साफ और शुष्क रहेगा। तेज धूप खिलेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां अब धीरे-धीरे गर्मी का असर कम होने लगेगा।कुल मिलाकर,आज देश में मौसम का एक मिला-जुला रूप देखने को मिलेगा। कहीं यह राहत बनकर बरसेगा तो कहीं आफत।
You may also like
UPPSC PCS Prelims 2025: Admit Card Release and Exam Details
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
'साहेब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म के 14 साल पूरे, रणदीप हुड्डा बोले, 'यह हमेशा दिल में खास जगह रखेगी'