तेल अवीव: इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने पाकिस्तान से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद, साजिद मीर और जकीउर्रहमान लखवी को सौंपने की मांग की है। सिंह ने अमेरिका का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान से उन आंतिकियों को सौंपने के लिए कहा है, जिन पर भारत में गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका अगर 26/11 के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे सकता है तो फिर पाकिस्तान ऐसा ना करके अपनी जमीन पर आतंकियों को पनाह क्यों दे रहा है। उन्होंने दुनिया से आतंकवाद के खिलाफ एक वैश्विक गठबंधन बनाने का भी आह्वान किया है।इजरायली न्यूज चैनल i24 को एक इंटरव्यू में जेपी सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका आतंकवादियों का प्रत्यर्पण कर सकता है तो पाकिस्तान क्यों नहीं कर सकता है। पाकिस्तान को इन आतंकियों को भारत को सौंप देना चाहिए। पाकिस्तान को चेताते हुए सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ रोका गया है ना कि पूरी तरह खत्म किया गया है। पाकिस्तान अगर आतंकवाद को बढ़ावा देना जारी रखेगा तो फिर भारत भी चुप नहीं बैठेगा। भारत आतंक की किसी भी कार्रवाई के खिलाफ मजबूती से जवाब देगा। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनायासिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई का लक्ष्य आतंकी संगठन और उनके ठिकाने थे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकना है लेकिन पाकिस्तान ने हमारी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की। इससे चीजें आगे बढ़ीं और युद्ध जैसे हालात हो गए। सिंह ने सिंधु जल समझौते पर कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते है।जेपी सिंह ने 10 मई को पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की सराहना करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच समीकरण बदला है। इस हमले से पाकिस्तान में दहशत फैल गई। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने तुरंत सीजफायर के लिए संपर्क किया। इस हमले को हम इस संघर्ष का गेम चेंजर कह सकते हैं।जेपी सिंह ने पहलगाम हमले की जांच के पाकिस्तान के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि हम इस तरह की जाचों के इतिहास को जानते हैं। मुंबई, पठानकोट और पुलवामा में हुए हमलों की जांचों का क्या हुआ, ये दुनिया ने देखा है। हमने डोजियर, सबूत और यहां तक कि अमेरिकी खुफिया जानकारी भी दी लेकिन पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई
You may also like
ओबीसी आरक्षण पर कानूनी पेंच के कारण जादवपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान और कला विभाग में दाखिला प्रक्रिया स्थगित
ज्योतिप्रिय मल्लिक के पत्र की फॉरेंसिक जांच करेगी प्रवर्तन निदेशालय
मुख्यमंत्री साय आज भू -जल संवर्धन मिशन का करेंगे शुभारंभ
भारतीय डाक ने जारी की GDS तीसरी मेरिट सूची 2025, जानें कैसे करें चेक
विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और सैलरी की क्यों हो रही हर तरफ चर्चा? यहां जानें क्या है पूरा मामला