अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19 Promo: घर में आई जनता ने तान्या और कुनिका की उड़ाई खिल्ली, सबसे कम वोट मिले तो ये सदस्य हुआ बेघर

Send Push
रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में आपने देखा कि घर में तीन पार्टीज बनाई गईं। और तीनों टीम में 3-3 सदस्य रहे। ये टास्क कैप्टेंसी के लिए हुआ था, जिसके दो राउंड हुए। पहले में गौरव खन्ना ने बाजी मारी और दूसरे में कुनिका सदानंद ने। अब दूसरे दिन घर में फैंस आए, जिन्होंने एक को वोटिंग करके बेघर कर दिया।

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट प्रोमो में सभी को एसेम्बली रूम में बुलाया जाता है। वहां बिग बॉस कहते हैं कि घर के दरवाजे पहली बार फैंस के लिए खुल रहे हैं। आज की ऑडियंस के वोट के आधार पर जिन भी दो इंडिविजुअल सदस्यों को सबसे ज्यादा वोट्स मिलते हैं, वो बन जाएंगे इस हफ्ते की कैप्टेंसी के दावेदा। जिस भी सदस्य को सबसे कम वोट्स मिलते हैं, वो घर से बेघर हो जाएगा। ये सुनते ही सबके तोते उड़ जाते हैं।

गौरव खन्ना-तान्या मित्तल ने किया परफॉर्म

फिर सभी गार्डन एरिया में आते हैं और वहां ऑडियंस से रूबरू होते हैं। गौरव माइक पर बोलते हैं, 'डराती है दुनिया, डर जाने का नहीं। खाली हाथ बिना ट्रॉफी के घर जाने का नहीं।' फिर तान्या आती हैं और फरहाना-कुनिका भी पीछे खड़ी रहती हैं और दर्शकों से पूछती हैं, 'क्या हम तीनों को कभी अपने दिल से निकाल पाएगा?' तो शहबाज के साथ ऑडियंस भी बोलती है चिल्लाकर- हां।


कुनिका ने जो कहा, दर्शकों ने चुप करा दिया

प्रणित भी स्टैडअप कॉमेडी करते हुए जोक मारते हैं, 'फरहाना उस दिन चेंजिंग रूम में बोल रही घटिया औरत। मैं बोला ऐसे मत बोल। तो बोल रही कि मैं तो बोलूंगी ये है ही घटिया औरत। तो मैं बोला कि तू शीशे के सामने खड़ी है।' ये सुन सब हंस पड़े। कुनिका का नंबर आया तो वह बोलीं, 'मैं सबकी तरह इस घर के सदस्य की बुराई नहीं करूंगी।' ये सुनते ही अशनूर चौंकते हुए पूछती हैं- क्या? और बाकी सभी लोग उनका मजाक उड़ाने लगते हैं तो वह बोलना बंद कर देती हैं। अमल को जमीन पर लेटकर उनको दंडवत नमस्कार करते हैं।

शहबाज ने दर्शकों से मांगा वोट
शहबाज आए और उन्होंने कहा, 'अगर आपने मुजे वोट नहीं देनी तो अपना क्यूआर कोड देता हूं। पैसे डाल दो वहां पर।' फरहाना ने कहा, 'मैं चीजें पहले करती हूं। सोचती बाद में हूं कि अब क्या होगा?'


मृदुल तिवारी हुए एलिमिनेट
बता दें कि इस टास्क में पहले गौरव खन्ना की टीम (प्रणित-मृदुल) ने परफॉर्म किया। फिर शहबाज (मालती-अशनूर)और कुनिका (तान्या और फरहाना) की टीम ने परफॉर्म किया। जनता ने अपने-अपने वोट घरवालों के नाम के बने बक्से में डाला, जिसके तहत गौरव खन्ना और शहबाज को सबसे ज्यादा वोट मिले और वो कैप्टेंसी के दावेदार बन गए और मृदुल तिवारी को कम वोट मिले, जिसस वह एलिमिनेट हो गए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें