टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन दिनों वो 'भाग्य लक्ष्मी' सीरियल में नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस शो से भी उनका सफर खत्म होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें सेट पर बिताए एक-एक पल की खूबसूरत यादें हैं। Bhagya Lakshmi सीरियल अब नई कहानी के साथ आगे बढ़ने जा रहा है। इसमें एक पीढ़ी का लीप आएगा। स्मिता बंसल इसमें नीलम का रोल निभाती थीं, जो अब लीप के बाद सीरियल में नहीं नजर आएंगी। स्मिता ने किया इमोशनल वीडियो Smita Bansalने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ये भी बताया कि ये किरदार उनके लिए क्यों अहम था। अपने इमोशनल नोट में वो बताती हैं कि इस किरदार को अलविदा कहना कितना मुश्किल है। फैंस भी उनके पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। स्मिता बंसल का इंस्टाग्राम पोस्ट स्मिता बंसल ने लिखा, 'अलविदा नीलम, तुम्हारा एक टुकड़ा मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी। मुझे पता है कि जो लोग देख रहे थे, उनके लिए ये अचानक आ गया है। यादों के लिए खूबसूरत टीम और फैंस के लिए आभारी हूं।' सेलेब्स और फैंस ने बरसाया प्यार एक्ट्रेस के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ है। रोहित सुचांती लिखते हैं, 'लव यू, मिस यू, बेस्ट ऑनस्क्रीन मदर, आपसे जल्द मुलाकात होगी।' निशा रावल और सृति झा ने दिल वाला इमोजी बनाया है। एक फैन ने उदास होकर लिखा, 'आप जा रहे हो इस सीरियल से मैम।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'काश नीलम का रोल खत्म ना होता।'
You may also like
आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा
मध्य प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला
1100 साल पहले एक चमत्कार से हुई इस शिव मंदिर की स्थापना, उमड़ती है भीड़
गिरगिट की तरह पलभर में रंग बदल गई ये खूबसूरत झील, देखें हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो
छुट्टियों में दक्षिण भारत जाने का है प्लान? बजट में घूमकर आ सकते हैं ये जगहें