फराह खान के कुक दिलीप की तो निकल पड़ी है। मात्र कुछ महीनों में ही वह बड़े स्टार बन गए हैं और अब तो शाहरुख खान के साथ भी काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिलीप ने एक विज्ञापन में फराह खान को रिप्लेस करके जगह बनाई है। इसका खुलासा खुद फराह ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में किया है।फराह खान ने अपने पिछले व्लॉग में बताया था कि दिलीप, शाहरुख के साथ शूट कर रहे हैं। अब जब फराह ने अपने व्लॉग के लिए 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' के विनर गौरव खन्ना को इनवाइट किया, तो दिलीप ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहरुख के साथ काम किया है।
फराह खान ने बताया शाहरुख खान संग दिलीप ने शूट किया विज्ञापनफराह खान ने किचन में अपने कुक दिलीप और गौरव खन्ना के साथ काम करते हुए बताया, 'गाइज़, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि दिलीप ने एक विज्ञापन के लिए शूट किया है। इसे मैं करने वाली थी, लेकिन लास्ट मिनट पर उन्होंने मुझसे कहा कि विज्ञापन के लिए दिलीप को लेकर आना है। बताओ दिलीप ने किसके साथ शूट किया?' दिलीप बोले- फोन में तस्वीर भी नहीं खींची और...तब गौरव खन्ना ने दिलीप से पूछा कि उन्हें शाहरुख खान के साथ शूट करके कैसा लगा? क्या उन्होंने कभी सोचा था कि एक दिन शाहरुख के साथ शूट करने का मौका मिलेगा? तो खुश होकर दिलीप ने कहा, 'कभी नहीं। मैंने अपने फोन पर अपनी एक भी तस्वीर नहीं खींची थी और फराह मैम सीधा मुझे वीडियो के लिए ले गईं।' दिलीप का गांव में 3 मंजिला घर, प्राइवेट लेक और जमीनवैसे दिलीप काफी फेमस हो गए हैं। व्लॉग्स में फराह के साथ उनकी बॉन्डिंग और मस्ती खूब पसंद की जाती है। फराह ने एक व्लॉग में बताया था कि दिलीप गांव में 3 मंजिला घर बनवा रहा है, जिसमें छह बेडरूम है। उनका अपना एक प्राइवेट लेक और कई एकड़ जमीन है। दिलीप बिहार के रहने वाले हैं और उनका पूरा परिवार वहीं रहता है।
You may also like
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ι
रूबी को जिस राज पर था अटूट विश्वास, वह निकला तीन बच्चों का पिता इकरार, आगे की कहानी रूह कंपा देगी ι
दरिंदगी की हद पार! पहले मिला छात्रा का बायां हाथ, फिर सिर का कंकाल और पसलियां, हैवानियत देख कांप उठे लोग ι
बीमार पडीं बीवी तो मौलवी साहब ने बेटी के साथ करने लगा गलत काम, वीडियो में सुनकर ι
होली मनाओगे तो हिंदुओं की लाशें बिछा देंगे, बरेली में त्योहार मनाने पर मुस्लिमों ने किया जानलेवा हमला, कई के साथ की मारपीट ι