कुंकिग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स' के दो सफल सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन भी दस्तक देने जा रहा है। इसमें कुछ नए तो कुछ पुराने एक्टर्स खाना पकाते दिखाई देंगे। भले ही इस बार भी उतना ही मजा आने वाला हो लेकिन दर्शक पुराने कुछ कलाकारों को मिस कर रहे हैं। खैर। लेटेस्ट प्रोमो में करण कुंद्रा का हाल बेहाल होता दिख रहा है क्योंकि इस बार उनकी पार्टनर कोई और नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश हैं।
'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के नए प्रोमो में भारती सिंह, शेफ हरपाल सोखी से पूछती हैं कि वह पहली डिश क्या बनवा रहे हैं तो वह कहते हैं, पनीर जलेबा। ये सुनते ही करण ने तेजस्वी से कहा कि वह आटा बनाएं लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि उनको नहीं आता। ये सुनते ही एक्टर शॉक्ड हो जाते हैं। इसके बाद वह इंच टेप लेकर एल्विश की जुबान नापने चली जाती हैं। जीभ पर टेप लगाकर कहती हैं, 'तेरी जुबान बहुत लंबी है।' इसके बाद वह शो के अन्य कंटेस्टेंट्स की भी चुबान नापती हैं।
करण का हुआ तेजस्वी के कारण बुरा हाल
करण फिर तेजस्वी को बुलाते हैं, 'ओ पागल इधर आ।' लेकिन एक्ट्रेस कभी अली गोनी के पास तो कभी कहीं किसी और की टेबल पर घूमती रहती हैं तो करण कहते हैं, 'ओ तेजस्वी प्रकाश... गण गण गण गण गण.. इधर आ।' वहीं, अली भी तेजस्वी से कहते हैं कि जाकर वह उनका पनीर ले आएं तो एक्ट्रेस कहती हैं वह गाय से निकालें। इंच टेप लेकर घूम रहीं तेजस्वी से कृष्णा कहते हैं कि उन्हें अगले शो के लिए एक घाघरा चाहिए तो वह उनकी नाप लेने लगती हैं। कहती हैं कि खाना तो यहां नहीं बना रही। टाइम है वैसो। करण कहते हैं कि उन्हें लग रहा है कि पूरे सीजन में वह अकेले ही ठीक होने वाले हैं।
'लाफ्टर शेफ्स 3' कब होगा शुरू
बता दें कि ये शो 22 नवंबर को हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। इसने 'पति पत्नी और पंगा' को रिप्लेस किया है। दूसरा सीजन जुलाई के अंत में ही इसी साल खत्म हुआ था, जिसमें अली गोनी, रीम सेख, निया शर्मा और करण कुंद्रा की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी और करण-एल्विश ने इस शो को जीता था। अब देखना होगा कि इस बार किसे ट्रॉफी मिलती है क्योंकि अली भी हैं और करण भी।
You may also like

India Russia Oil Imports: रूसी तेल पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' से पहले भारत में यह होड़ कैसी? गहराया सस्पेंस

जेएनयू में छात्रों ने बदलाव के लिए किया मतदान, अभाविप के पक्ष में उमड़ा जनसमर्थन

इतिहास की पुस्तकों से ईसा पूर्व व ईसा पश्चात् लिखना बंद हो : डॉ. मोक्षराज

जवाहर कला केंद्र : संगीत के जरिए कलाकारों ने फैलाई सकारात्मकता की रोशनी

देसी भाभी ने पहनी सेक्सी ड्रेस, Hot Sexy Video में डांस देखकर हैरान हुए लोग




