'बिग बॉस 19' से मृदुल तिवारी का मिड-वीक एविक्शन हुआ, जिसने सबको चौंका दिया। अभी फैंस अभिषेक बजाज के एलिमिनेशन से उबर नहीं पाए थे कि यूट्यूबर के बेघर होने की खबर ने फैंस को गुस्से से लाल कर दिया है। हालांकि अभी ये ऑफिशियल नहीं है। रिपोर्ट्स के हवाले से दावा किया जा रहा है। एक टास्क के दौरान लाइव ऑडियंस की वोटिंग के आधार पर उन्हें कम वोट मिले और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा है। साथ ही फरहाना भट्ट के प्रिडिक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है।
'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट और अमल मलिक बेडरूम में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, 'याद रखना मेरी बात अमाल, इस बार मृदुल गिरा ना नॉमिनेशन में तो नहीं आएगा वापस।' इस पर जहां उनके फैंस उनकी भविष्यवाणी के लिए तारीफ कर रहे हैं। वहीं मृदुल के फैंस तिलमिलाए हुए हैं।
मृदुल के फैंस ने अमल को कहा- सलमान का गोद लिया बेटा
जैसे ही खबर आई कि यूट्यूबर शो से बाहर हो गए हैं तो लोगों ने Bigg Boss 19 को बायकॉट करने की मांग करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं।' एक ने लिखा, 'हैशटैग बायकॉट बिग बॉस, हैशटैग अनफेयर एलिमिनेशन, हैशटैग बायस्ड शो। सलमान के गोद लिए बेटे अमल को ही ट्रॉफी दे दो।' एक यूजर ने लिखा, 'ये रियलिटी शो नहीं है, ये बेवकूफ बनाने वाला शो है। बायकॉट बिग बॉस।'
मृदुल तिवारी रहते तो जीत जाते 'बिग बॉस 19'?
मृदुल तिवारी शो में वोटिंग के आधार पर ही आए थे। उन्होंने शहबाज को पछाड़ते हुए एंट्री की थी। लेकिन सलमान खान ने उन्हें वीकेंड का वार पर कई बार बोला कि वह अपना गेम दिखाएं। थोड़ा खुलें और मुद्दों में बढ़-चढ़कर बोलें। क्योंकि भले बहुत फैंस हैं लेकिन कोई उन्हें याद नहीं रखेगा। कोई वोट नहीं करेगा क्योंकि वह कुछ नहीं कर रहे। यूजर्स का दावा है कि कहीं न कहीं मेकर्स को ये डर था कि वह इस शो को जीत सकते हैं और शायद इसीलिए उन्होंने बीते कुछ एविक्शन्स अपनी मर्जी से किए। लोग सोशल मीडिया पर अभिषेक और बसीर के एविक्शन को भी अनफेयर बता रहे हैं और शो को स्क्रिप्टेड कह रहे हैं।
'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट और अमल मलिक बेडरूम में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, 'याद रखना मेरी बात अमाल, इस बार मृदुल गिरा ना नॉमिनेशन में तो नहीं आएगा वापस।' इस पर जहां उनके फैंस उनकी भविष्यवाणी के लिए तारीफ कर रहे हैं। वहीं मृदुल के फैंस तिलमिलाए हुए हैं।
i have to say that farhana's game knowledge is top notch 🔥
— 𝑨𝒏𝒂𝒚𝒂 ❥ (@OG_Anaya_) November 10, 2025
[ #FarrhanaBhatt #Bahana #Biggboss19 ] pic.twitter.com/L2Q5JOjgIv
🚨 Mridul Tiwari is EVICTED from the #BiggBoss19 house in mid-week eviction twist through Live Audiences (Via Filmwindow)
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 10, 2025
मृदुल के फैंस ने अमल को कहा- सलमान का गोद लिया बेटा
जैसे ही खबर आई कि यूट्यूबर शो से बाहर हो गए हैं तो लोगों ने Bigg Boss 19 को बायकॉट करने की मांग करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं।' एक ने लिखा, 'हैशटैग बायकॉट बिग बॉस, हैशटैग अनफेयर एलिमिनेशन, हैशटैग बायस्ड शो। सलमान के गोद लिए बेटे अमल को ही ट्रॉफी दे दो।' एक यूजर ने लिखा, 'ये रियलिटी शो नहीं है, ये बेवकूफ बनाने वाला शो है। बायकॉट बिग बॉस।'
No Mridul no bigboss@THEMRIDUL7
— Pranshu tripathi (@pranshu_tri) November 11, 2025
#boycottbiggboss #UnfairElimination #biasedshow
— Riitu Choudharry (@choudhary_ritu) November 11, 2025
सलमान के गोद लिए बेटे अमाल को ही trophy दे दो
Another Unfair Eviction #MridulTiwari 💔
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) November 10, 2025
UNFAIR EVICTION OF MRIDUL
मृदुल तिवारी रहते तो जीत जाते 'बिग बॉस 19'?
मृदुल तिवारी शो में वोटिंग के आधार पर ही आए थे। उन्होंने शहबाज को पछाड़ते हुए एंट्री की थी। लेकिन सलमान खान ने उन्हें वीकेंड का वार पर कई बार बोला कि वह अपना गेम दिखाएं। थोड़ा खुलें और मुद्दों में बढ़-चढ़कर बोलें। क्योंकि भले बहुत फैंस हैं लेकिन कोई उन्हें याद नहीं रखेगा। कोई वोट नहीं करेगा क्योंकि वह कुछ नहीं कर रहे। यूजर्स का दावा है कि कहीं न कहीं मेकर्स को ये डर था कि वह इस शो को जीत सकते हैं और शायद इसीलिए उन्होंने बीते कुछ एविक्शन्स अपनी मर्जी से किए। लोग सोशल मीडिया पर अभिषेक और बसीर के एविक्शन को भी अनफेयर बता रहे हैं और शो को स्क्रिप्टेड कह रहे हैं।
You may also like

हाफिज बनने चला था… बन गया 'आतंकी'! गुजरात ATS की गिरफ्त में UP का नौजवान, माँ बोली: “मेरा बेटा बेगुनाह है!”

कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता: हरीश चौधरी

बिहार चुनाव के मैदान में यूपी के सियासतदानों का दम, योगी से अखिलेश तक... एक्जिट पोल रिजल्ट ने दिखाई तस्वीर?

दिल्ली विस्फोट: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Bihar Opinion Polls: एग्जिट पोल्स में फिर एनडीए की सरकार, सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए फिलहाल CM बनना एक सपना




