आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' पहले दिन से ही अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। एडवांस बुकिंग की बदौलत इसने पहले दिन थिएटरों में खूब गर्दा उड़ाया। वहीं दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन भी इसने शानदार कमाई की। वहीं इस फिल्म के साथ रिलीज हुई 'एक दीवाने की दीवानियत' अपनी लागत वसूल पाने के बेहद करीब है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
पिछले 22 दिनों से सिनेमाघरों में 'कांतारा: चैप्टर 1' भूचाल मचा रही है। अब जब कोई नई फिल्म रिलीज हो तो उसपर कमाई का अलग प्रेशर होता है और फिलहाल ' थामा' इसमें सफल होती दिख रही है। वहीं करीब 25-30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भले "थामा' से कम कमाई कर रही हो लेकिन ये फिल्म कमाई के लिहाज से अधिक सफल दिख रही है क्योंकि ये अपने बजट के एकदम पास है।
'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के बाद निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म 'थामा' बेताल की प्रजाति की कहानी है। वैसे देखा जाए तो फिल्म की कहानी और कॉमिक पंचेज उतने मजबूत नहीं हैं। अगर ये दमदार होते तो ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और यूनीक फिल्म बन सकती थी।
'थामा' की कहानी
फिल्म की कहानी आलोक गोयल यानी आयुष्मान खुराना की है जो घने जंगलों में ट्रेकिंग करने जाता है। वहां भालू उसपर हमला करता है और फिर एक रहस्यमयी लड़की ताड़का (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। ताड़का, अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है जो कभी इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते थे। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है और इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था। कहानी तब मोड़ लेती है जब आलोक और ताड़का के बीच प्यार हो जाता है लेकिन ताड़का को पता लगता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है। अब आलोक भी बेताल बन जाता है। यक्षशासन बाहर निकल आता है और अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
'थामा' की कमाई और बजट
करीब 145 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'थामा' की बात करें तो ये कमाई भले अच्छी कर रही हो लेकिन अभी अपने बजट से काफी दूर है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी 'थामा' ने तीसरे दिन गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक करीब 55.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 69 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है।
'एक दीवाने की दीवानियत' की कहानी
अब बात करते हैं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई मिलाप जावेरी निर्देशित ' एक दीवाने की दीवानियत' की, जिसमें हर्षवर्धन राणे,सोनम बाजवा,शायद रंधावा,सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है जिसकी नजर बॉलीवुड की चमकती सितारा अदा (सोनम बाजवा) पर पड़ती है। विक्रम उसे पाने के लिए सारे पैंतरे अपनाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अदा, अपने गुस्से और प्रतिशोध में ये ऐलान कर देती है कि जो दशहरे तक विक्रम को जान से मारेगा, मैं उसके साथ एक रात गुजारूंगी। दोनों के बीच की यह टकराहट, अंततः उन्हें एक ऐसे दोराहे पर ले जाती है जहां प्यार, नफरत, शक्ति और विनाश भी है।
'एक दीवाने की दीवानियत' का कलेक्शन
इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे दिन करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर तीन दिनों में ये फिल्म 22.75 करोड़ के करीब हो चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 27-28 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, फाइनल कलेक्शन का इंतजार है। यानी इस वीकेंड तक ये फिल्म अपने बजट से आगे निकल जाएगी और यही वजह है कि 'थामा' से कम कमाई करके भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल करती दिख रही है।
पिछले 22 दिनों से सिनेमाघरों में 'कांतारा: चैप्टर 1' भूचाल मचा रही है। अब जब कोई नई फिल्म रिलीज हो तो उसपर कमाई का अलग प्रेशर होता है और फिलहाल ' थामा' इसमें सफल होती दिख रही है। वहीं करीब 25-30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भले "थामा' से कम कमाई कर रही हो लेकिन ये फिल्म कमाई के लिहाज से अधिक सफल दिख रही है क्योंकि ये अपने बजट के एकदम पास है।
'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' के बाद निर्देशक आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म 'थामा' बेताल की प्रजाति की कहानी है। वैसे देखा जाए तो फिल्म की कहानी और कॉमिक पंचेज उतने मजबूत नहीं हैं। अगर ये दमदार होते तो ये हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की एक और यूनीक फिल्म बन सकती थी।
'थामा' की कहानी
फिल्म की कहानी आलोक गोयल यानी आयुष्मान खुराना की है जो घने जंगलों में ट्रेकिंग करने जाता है। वहां भालू उसपर हमला करता है और फिर एक रहस्यमयी लड़की ताड़का (रश्मिका मंदाना) उसकी जान बचाती है। ताड़का, अलौकिक शक्तियों वाली अमर बेतालों की प्रजाति से है जो कभी इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते थे। इन बेतालों का दुष्ट मुखिया यक्षशासन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है और इसलिए उसे सौ साल के लिए गुफा में कैद कर दिया गया था। कहानी तब मोड़ लेती है जब आलोक और ताड़का के बीच प्यार हो जाता है लेकिन ताड़का को पता लगता है कि वो इंसानी दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकती। आलोक का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे बचाने के लिए ताड़का उसका खून पी लेती है। अब आलोक भी बेताल बन जाता है। यक्षशासन बाहर निकल आता है और अब इंसानियत के लिए खतरा लौट आया है।
'थामा' की कमाई और बजट
करीब 145 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'थामा' की बात करें तो ये कमाई भले अच्छी कर रही हो लेकिन अभी अपने बजट से काफी दूर है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी 'थामा' ने तीसरे दिन गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक करीब 55.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 69 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है।
'एक दीवाने की दीवानियत' की कहानी
अब बात करते हैं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई मिलाप जावेरी निर्देशित ' एक दीवाने की दीवानियत' की, जिसमें हर्षवर्धन राणे,सोनम बाजवा,शायद रंधावा,सचिन खेड़ेकर जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की कहानी दबंग पॉलिटिशियन के बेटे विक्रमादित्य भोसले (हर्षवर्धन राणे) की है जिसकी नजर बॉलीवुड की चमकती सितारा अदा (सोनम बाजवा) पर पड़ती है। विक्रम उसे पाने के लिए सारे पैंतरे अपनाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अदा, अपने गुस्से और प्रतिशोध में ये ऐलान कर देती है कि जो दशहरे तक विक्रम को जान से मारेगा, मैं उसके साथ एक रात गुजारूंगी। दोनों के बीच की यह टकराहट, अंततः उन्हें एक ऐसे दोराहे पर ले जाती है जहां प्यार, नफरत, शक्ति और विनाश भी है।
'एक दीवाने की दीवानियत' का कलेक्शन
इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे दिन करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर तीन दिनों में ये फिल्म 22.75 करोड़ के करीब हो चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 27-28 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, फाइनल कलेक्शन का इंतजार है। यानी इस वीकेंड तक ये फिल्म अपने बजट से आगे निकल जाएगी और यही वजह है कि 'थामा' से कम कमाई करके भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जीत हासिल करती दिख रही है।
You may also like

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

चार दिन बाद खुली थोक सब्जी मंडी, मिली राहत

Bedroom Vastu Tips : वास्तु दोष से बढ़ती हैं शादी में दूरियां, बेडरूम में ये बदलाव करें




