अहमदाबाद: गुजरात मंत्रिमंडल फेरबदल में सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग फेस के तौर पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सामने आई थीं। पहली बार जामनगर नार्थ से जीतीं रिवाबा को भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनाया गया है। रिवाबा मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्री हैं। भाभी के मंत्री बनने के बाद रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा ने तीखा तंज कसा है। नयनाबा ने पूछा है तंज कसते हुए रिवाबा जडेजा की प्रॉपर्टी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कह कि मुझे जहां तक ख्याल है। उसके हिसाब से रिवाबा की मां रेलवे में क्लर्क थीं। पिता पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL) में कार्यरत थे। नयनाबा ने कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति 97 करोड़ बताई है। नयनाबा ने कहा कि लोगों को देखना चाहिए कि दो ढाई साल में इतनी संपत्ति कैसे हो गई। क्या उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है?
2016 में रवींद्र जडेजा से शादी
राजकोट की रहने वाली रिवाबा जडेजा के साथ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा 2016 में विवाह बंधन में बंधे थे। 2019 में रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो गई थी। रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस में हैं। जब रिवबा 2022 में बीजेपी की उम्मीदवार बनी थीं तब भी नयनाबा और रिवाबा में तल्खी सामने आई थी। रिवाबा के मंत्री बनने पर रवींद्र जडेजा अपनी बेटी निध्याना के साथ पहुंचे थे। इतना ही नहीं रिवाबा ने जब कार्यभार ग्रहण किया था तब भी रवींद्र जडेजा मौजूद रहे थे। अब नयनाबा जडेजा ने रिवाबा पर हमला बोला है। बीजेपी से जुड़ने से पहले रिवाबा जडेजा राजपूत संगठन करणी सेना से जुड़ी थीं। वह इसकी महिला शाखा की प्रदेश प्रमुख थी। महज तीन साल में रिवाबा मंत्री बनी हैं। उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर प्राइमरी, सेकेंडरी और एडल्ट एजूकेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ગુજરાત રાજ્યના મૃદુ સ્વભાવના અને મક્કમ નેતૃત્વ ધરાવતા માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp જી સાથે આજ રોજ શુભેચ્છા મુલાકાત કરી. દિવાળી તથા નૂતન વર્ષની હાર્દિક શુભેચ્છા પાઠવી. pic.twitter.com/v1YwrFXZY3
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) October 28, 2025
2016 में रवींद्र जडेजा से शादी
राजकोट की रहने वाली रिवाबा जडेजा के साथ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा 2016 में विवाह बंधन में बंधे थे। 2019 में रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो गई थी। रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस में हैं। जब रिवबा 2022 में बीजेपी की उम्मीदवार बनी थीं तब भी नयनाबा और रिवाबा में तल्खी सामने आई थी। रिवाबा के मंत्री बनने पर रवींद्र जडेजा अपनी बेटी निध्याना के साथ पहुंचे थे। इतना ही नहीं रिवाबा ने जब कार्यभार ग्रहण किया था तब भी रवींद्र जडेजा मौजूद रहे थे। अब नयनाबा जडेजा ने रिवाबा पर हमला बोला है। बीजेपी से जुड़ने से पहले रिवाबा जडेजा राजपूत संगठन करणी सेना से जुड़ी थीं। वह इसकी महिला शाखा की प्रदेश प्रमुख थी। महज तीन साल में रिवाबा मंत्री बनी हैं। उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर प्राइमरी, सेकेंडरी और एडल्ट एजूकेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
You may also like

Ind vs SA Final: इस बार मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन, जानें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा महिला विश्व कप फाइनल

फिर निरहुआ, कंगना क्या हैं? खेसारी लाल यादव को नचनिया कहने पर लालू की बेटी रोहिणी ने पूछा सियासी सवाल, जानें

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : पीएम मोदी ने 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का अनावरण किया

किसानों की पहल पर 'जीवन विद्या सम्मेलन' का आगाज

बच्चों के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की नियमित करें जांच : उपायुक्त




