अगली ख़बर
Newszop

कैसे 97 करोड़...रिवाबा जडेजा बनीं मंत्री तो ननद नयनाबा ने उठाया सवाल, जानें भौजाई के लिए क्या कहा?

Send Push
अहमदाबाद: गुजरात मंत्रिमंडल फेरबदल में सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग फेस के तौर पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सामने आई थीं। पहली बार जामनगर नार्थ से जीतीं रिवाबा को भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्री बनाया गया है। रिवाबा मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्री हैं। भाभी के मंत्री बनने के बाद रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा ने तीखा तंज कसा है। नयनाबा ने पूछा है तंज कसते हुए रिवाबा जडेजा की प्रॉपर्टी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कह कि मुझे जहां तक ख्याल है। उसके हिसाब से रिवाबा की मां रेलवे में क्लर्क थीं। पिता पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL) में कार्यरत थे। नयनाबा ने कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति 97 करोड़ बताई है। नयनाबा ने कहा कि लोगों को देखना चाहिए कि दो ढाई साल में इतनी संपत्ति कैसे हो गई। क्या उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है?






2016 में रवींद्र जडेजा से शादी

राजकोट की रहने वाली रिवाबा जडेजा के साथ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा 2016 में विवाह बंधन में बंधे थे। 2019 में रिवाबा जडेजा बीजेपी में शामिल हो गई थी। रवींद्र जडेजा की बहन नयनाबा कांग्रेस में हैं। जब रिवबा 2022 में बीजेपी की उम्मीदवार बनी थीं तब भी नयनाबा और रिवाबा में तल्खी सामने आई थी। रिवाबा के मंत्री बनने पर रवींद्र जडेजा अपनी बेटी निध्याना के साथ पहुंचे थे। इतना ही नहीं रिवाबा ने जब कार्यभार ग्रहण किया था तब भी रवींद्र जडेजा मौजूद रहे थे। अब नयनाबा जडेजा ने रिवाबा पर हमला बोला है। बीजेपी से जुड़ने से पहले रिवाबा जडेजा राजपूत संगठन करणी सेना से जुड़ी थीं। वह इसकी महिला शाखा की प्रदेश प्रमुख थी। महज तीन साल में रिवाबा मंत्री बनी हैं। उन्हें राज्य मंत्री के तौर पर प्राइमरी, सेकेंडरी और एडल्ट एजूकेशन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें