दरभंगा: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी बिहार भर में विभागीय योजनाओं और सेवाओं के क्रियान्वयन का आकलन करने के लिए जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों की श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं। समीक्षा बैठक 16 मई को मंत्री के गृह जिले दरभंगा में शुरू हुई और उसके बाद 19 मई को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर में सत्र होंगे। बैठक में विभागीय सचिव जय सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार समाहर्ता और सभी अंचल अधिकारी समेत जिला स्तर के प्रमुख अधिकारी भी शामिल होंगे। जमीन सर्वे को लेकर बैठक एजेंडा में दाखिल-खारिज, रिफाईनमेंट प्लस, भूमि सर्वेक्षण, सरकारी योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और भूमिहीनों को बासगीत प्रमाण-पत्र का वितरण जैसी सेवाओं का व्यापक मूल्यांकन शामिल है। मंत्री सरावगी ने इस बात पर जोर दिया कि इन बैठकों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान करना है। उन्होंने अभियान बसेरा-2 और दाखिल- खारिज सेवाओं जैसी प्रमुख पहलों के तहत लाभ प्राप्त करने में नागरिकों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई। जिलों में जाएंगे मंत्रीअतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अभियान बसेरा-2 को विभागीय प्राथमिकता बताया तथा नागरिकों से ऑनलाइन या अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। ध्यान रहे कि बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है। मंत्री पहले भी कह चुके हैं कि कोताही करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। उसके बाद अब वे जिलों में बैठक कर जमीन सर्वे की स्थिति को समझेंगे। ध्यान रहे कि बिहार के जिलों में जमीन सर्वे के कार्य को लेकर अफरा- तफरी की स्थिति बनी हुई थी। सरकार को तारीख भी आगे बढ़ानी पड़ी थी। अब मंत्री अपने स्तर से लोगों की शिकायतों का निपटारा करेंगे।
You may also like
पति-पत्नी की तरह रहे, बच्चा किया पैदा, फिर रेप का आरोप, हाईकोर्ट ने खारिज की FIR, कहा- सहमति से बने संबंध दुष्कर्म नहीं
कई साल के बाद बन रहा महासंयोग, 17 मई के बाद इन 2 राशियों चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा भाग्य सुख
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़