सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम छा गई है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा और विराट कोहली की ही हो रही है। दोनों ही प्लेयर्स का यह आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टूर माना जा रहा है। इसके चलते उनके परफॉर्मेंस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में विराट कोहली के पहले दोनों मैच में डक पर आउट होना सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा का विषय बन गया था। लेकिन शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नजारा बदला हुआ दिखाई दिया। अपने करियर में 305 वनडे मैच खेल चुके विराट कोहली ने पहली कुछ ऐसा किया, जो उन्हें इससे पहले कभी नहीं किया था। उनका खाता खोलने के लिए बनाया गया पहला रन और उसके बाद मिलियन डॉलर वाली मुस्कान बिखेरते हुए खास अंदाज में जश्न जैसा पोज बनाना, सोशल मीडिया पर छा गया है। विराट कोहली को मैदान में आते हुए दर्शकों ने भी जिस तरह का स्वागत दिया, उसकी भी जबरदस्त चर्चा हो रही है।
लगातार दो शून्य से दबाव में थे कोहलीकरियर में पहली बार लगातार दो मैच में शून्य स्कोर पर आउट होने के दबाव से जूझ रहे विराट कोहली 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद उतरे विराट कोहली ने पहली गेंद पर जोश हेजलवुड का सामना किया। उन्होंने आगे कदम निकालकर गेंद को मिडविकेट के लिए पुश किया और तेजी से दौड़कर एक रन पूरा कर लिया। इसके बाद विराट कोहली ने मुस्कान बिखेरते हुए मुट्ठी भींचकर जश्न जैसा पोज बनाया। अपने करियर में 51 वनडे शतक बना चुके प्लेयर का ऐसा जश्न मनाना सभी को हैरान कर गया। यह इस बात को भी दिखाता है कि कोहली पिछले कुछ दिन कितने दबाव से जूझ रहे थे।
दर्शकों ने किया था मैदान में आने पर जोरदार स्वागतविराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन से उतरकर मैदान में जा रहे थे, तब दर्शकों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया था। ऑस्ट्रेलिया में अपना संभावित आखिरी मैच खेल रहे विराट कोहली को दर्शकों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए सम्मान दिया। इस दौरान पवेलियन से मैदान की गैलरी के करीब मौजूद दर्शक इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेताब दिखाई दिए। बता दें इससे पहले एडिलेड में भी विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बावजूद दर्शकों ने उन्हें अपनी सीटों पर खड़े होकर तालियां बजाकर सम्मानजनक विदाई दी थी।
फील्डिंग करते हुए भी दिखी थी विराट की खास मुस्कानविराट कोहली ने सिडनी में फील्डिंग करते हुए भी सभी को चौंका दिया था। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के बेहद तेज ड्राइव पर आए असंभव से कैच को हैरतंगेज अंदाज में पीछे गिरते हुए संभव बना दिया था। इसके बाद विराट कोहली के चेरहे की मुस्कान देखने लायक थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर में आए इस पल में कैच लपकने के बाद कोहली ने गेंद अंपायर को जिस अंदाज में लौटाई थी, उससे अंपायर भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके थे।
अश्विन ने साधा कोहली पर निशानासिडनी मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने विराट कोहली पर तीखा निशाना साधा था। अपने पॉडकास्ट में अश्विन ने विराट को दो लगातार डक स्कोर बनाने के लिए उनके फ्यूचर पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि वह विराट से सिडनी में रोहित जैसे कमबैक की उम्मीद करेंगे। रोहित ने गुरुवार (एडिलेड में) को जो किया, विराट कोहली को सिडनी में वही करने की जरूरत है। भारत में हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि हम क्यों हारे हैं बल्कि हम ज्यादा चर्चा इस पर करेंगे कि किसके कारण हम हारे हैं। इससे पहले लोग उंगलियां उठाना शुरू करें, मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली रन बनाएंगे।
सिडनी में विराट ने खेली है बेहतरीन फिफ्टी वाली पारीसिडनी में तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली ने पुराना रंग दिखाते हुए बल्लेबाजी की है। खबर लिखने तक विराट बेहतरीन अंदाज में फिफ्टी जमा चुके थे। वे 61 गेंद में 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी पूरी पारी उसी अंदाज में बल्लेबाजी दिखा रही थी, जिस अंदाज के लिए टारगेट का पीछा करते हुए विराट पहचाने जाते हैं।
लगातार दो शून्य से दबाव में थे कोहलीकरियर में पहली बार लगातार दो मैच में शून्य स्कोर पर आउट होने के दबाव से जूझ रहे विराट कोहली 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद उतरे विराट कोहली ने पहली गेंद पर जोश हेजलवुड का सामना किया। उन्होंने आगे कदम निकालकर गेंद को मिडविकेट के लिए पुश किया और तेजी से दौड़कर एक रन पूरा कर लिया। इसके बाद विराट कोहली ने मुस्कान बिखेरते हुए मुट्ठी भींचकर जश्न जैसा पोज बनाया। अपने करियर में 51 वनडे शतक बना चुके प्लेयर का ऐसा जश्न मनाना सभी को हैरान कर गया। यह इस बात को भी दिखाता है कि कोहली पिछले कुछ दिन कितने दबाव से जूझ रहे थे।
दर्शकों ने किया था मैदान में आने पर जोरदार स्वागतविराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन से उतरकर मैदान में जा रहे थे, तब दर्शकों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया था। ऑस्ट्रेलिया में अपना संभावित आखिरी मैच खेल रहे विराट कोहली को दर्शकों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए सम्मान दिया। इस दौरान पवेलियन से मैदान की गैलरी के करीब मौजूद दर्शक इस पल को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए बेताब दिखाई दिए। बता दें इससे पहले एडिलेड में भी विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बावजूद दर्शकों ने उन्हें अपनी सीटों पर खड़े होकर तालियां बजाकर सम्मानजनक विदाई दी थी।
So many emotions! ☺️🥹❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2025
He’s off the mark & the crowd has made its happiness loud and clear! 🙌
Will we witness a Chase Master special from #ViratKohli tonight? 🔥#AUSvIND 👉 3rd ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/0evPIuANAu pic.twitter.com/SZiBRnnvUY
फील्डिंग करते हुए भी दिखी थी विराट की खास मुस्कानविराट कोहली ने सिडनी में फील्डिंग करते हुए भी सभी को चौंका दिया था। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के बेहद तेज ड्राइव पर आए असंभव से कैच को हैरतंगेज अंदाज में पीछे गिरते हुए संभव बना दिया था। इसके बाद विराट कोहली के चेरहे की मुस्कान देखने लायक थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 23वें ओवर में आए इस पल में कैच लपकने के बाद कोहली ने गेंद अंपायर को जिस अंदाज में लौटाई थी, उससे अंपायर भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके थे।
Blink and you’ll miss it 🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 25, 2025
Virat Kohli 🤝 stunners
pic.twitter.com/Gd2BA1VcsJ
अश्विन ने साधा कोहली पर निशानासिडनी मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने विराट कोहली पर तीखा निशाना साधा था। अपने पॉडकास्ट में अश्विन ने विराट को दो लगातार डक स्कोर बनाने के लिए उनके फ्यूचर पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि वह विराट से सिडनी में रोहित जैसे कमबैक की उम्मीद करेंगे। रोहित ने गुरुवार (एडिलेड में) को जो किया, विराट कोहली को सिडनी में वही करने की जरूरत है। भारत में हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि हम क्यों हारे हैं बल्कि हम ज्यादा चर्चा इस पर करेंगे कि किसके कारण हम हारे हैं। इससे पहले लोग उंगलियां उठाना शुरू करें, मुझे उम्मीद है कि विराट कोहली रन बनाएंगे।
WHOLE SCG ON THEIR FEET TO WELCOME VIRAT KOHLI. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
- King Kohli, an icon. pic.twitter.com/YZp9RfWFZa
सिडनी में विराट ने खेली है बेहतरीन फिफ्टी वाली पारीसिडनी में तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली ने पुराना रंग दिखाते हुए बल्लेबाजी की है। खबर लिखने तक विराट बेहतरीन अंदाज में फिफ्टी जमा चुके थे। वे 61 गेंद में 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी पूरी पारी उसी अंदाज में बल्लेबाजी दिखा रही थी, जिस अंदाज के लिए टारगेट का पीछा करते हुए विराट पहचाने जाते हैं।
You may also like

VIDEO: मिचेल मार्श के लिए बुरा सपना बने अक्षर पटेल, जबरदस्त गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कर दिया चकाचौंध

रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी` में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी

iQube के बाद TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी कर दिया टीजर

भूमि धोखाधड़ी से जुडे मामले में दो आरोपितों को जमानत नहीं

बलरामपुर : पत्नी की हत्या कर शव दबाया, तीन दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपित पति गिरफ्तार




