Next Story
Newszop

तुम गिरगिट हो... ज्योतिका के इस पुराने बयान पर भड़के यूजर्स, साउथ फिल्मों के पोस्टर्स से खोली पोल, बोले- झूठी है

Send Push
साउथ फिल्म स्टार सूर्या की पत्नी और एक्ट्रेस ज्योतिका साउथ की फिल्मों को लेकर दिए एक पुराने बयान के कारण निशाने पर आ गई हैं। इसके बाद से उनकी साउथ की पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, फिल्म 'शैतान' के प्रमोशन के दौरान ज्योतिका ने एक कमेंट किया था, जिससे यूजर्स को मिर्ची लग गई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस की साउथ की फिल्मों के पोस्टर्स निकालकर इंटरनेट पर शेयर करना शुरू कर दिया। यहां जानिए पूरा मामला:



'सिनेमा एक्सप्रेस' के मुताबिक, ज्योतिका ने 2024 में अजय देवगन स्टारर 'शैतान' के प्रमोशन के वक्त कहा था, 'मैंने साउथ में कई एक्टर्स के साथ काम किया है। मेरी हालिया फिल्म ममूटी के साथ थी। इतने सालों बाद अगर मैंने एक चीज सीखी है, तो वो ये है कि आप कैसे कुछ देते हैं। उन्होंने (अजय देवगन) इस फिल्म में निस्वार्थ भाव से काम किया है।'



ज्योतिका के इस बयान पर हो रहा विवाद

ज्योतिका ने आगे कहा था, 'यहां तक कि फिल्म के पोस्टरों में भी आप इसे देख सकते हैं। जब मैं अपने हीरो के साथ साउथ में कोई फिल्म करती हूं, तो कौन मेरा चेहरा इतनी प्रमुखता से दिखाएगा? ममूटी सर और अजय के साथ एक्टिंग करना बहुत अच्छा रहा। मुझे लगता है कि ये सिनेमा के असली दिग्गज हैं। वो सिनेमा को कुछ वापस दे रहे हैं।'





यूजर्स हुए नाराज, खोल डाली ज्योतिका की पोल और शेयर किए पोस्टर्स

ज्योतिका ने 'शैतान' में अजय देवगन की पत्नी का रोल प्ले किया था। साथ में आर. माधवन भी थे, जिन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था। ज्योतिका के इसी बयान के वायरल होने पर यूजर्स के बीच खलबली हो गए। उन्होंने एक्ट्रेस पर नाराजगी जताई। यूजर्स ने कुछ पोस्टर्स शेयर किए और दिखाया कि कैसे वह कई बार साउथ की फिल्मों के पोस्टर्स पर प्रमुखता से दिखी हैं। यूजर्स ने 'दम दम दम', 'कुशी', 'काखा काखा' और Vettaiyaadu Vilaiyaadu जैसी फिल्मों के पोस्टर्स शेयर किए।



ज्योतिका को बताया 'झूठी' और 'अटेंशन सीकर'

कुछ यूजर्स ने ज्योतिका को 'झूठी' और 'अटेंशन सीकर' तक कह दिया। एक ने X पर ज्योतिका की पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स शेयर कर लिखा, 'जिन फिल्मों में वो सिर्फ ग्लैमरस गर्ल/छोटा कैमियो करती हैं, उनमें भी वो फिल्म के पोस्टरों में नजर आती हैं। ये महिला बॉलीवुड में इतनी सुर्खियां बटोरना चाहती है कि जब भी स्टेज पर आती है, साउथ इंडस्ट्री और साउथ फैन्स के बारे में बकवास करती है।'





एक बोला- ज्योतिका गिरगिट हैं

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉलीवुड में एक्टिंग की, सैलरी कमाई, सूर्या से शादी की और साउथ में एक शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं। वहां लोग इस कपल को बहुत तरजीह देते हैं। वहां के कॉलीग्स की तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन साउथ की तुलना और बुराई न करें- आप कितनी गिरगिट हैं।'





यहां पढ़िए और ट्वीट्स:







अब इस फिल्म में नजर आएंगी ज्योतिका

अब देखना यह होगा कि ज्योतिका का इस पर क्या रिएक्शन होगा। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह साल 2024 में सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आई थीं, और अब अश्विनी अय्यर तिवारी की एक फिल्म में नजर आएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now