अगली ख़बर
Newszop

दीदी अंबानी की बहू, घाघरा पहन सास-ससुर संग मना रहीं नवरात्रि, उधर छोटी बहन दीया ने मिनी स्कर्ट में बिखेरा जलवा

Send Push
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी की तरह ही उनकी बहन भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। दीया मेहता फैशन डिजाइनर हैं और फैमिली फंक्शन में अक्सर ही श्लोका की स्टाइलिस्ट बन उन्हें तैयार करती हैं। ऐसे में न सिर्फ श्लोका का अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है, बल्कि स्टाइलिस्ट बहन की भी खूब तारीफ होती है।

वहीं, अब जहां अंबानी की बहुरानी परिवार के साथ गरबा नाइट का आनंद लेती दिखीं, तो दीया ने छोटी- सी स्कर्ट पहन विदेश में अपना जलवा बिखेरा। दरअसल, दीया लंदन में हैं। जहां से उन्होंने अपनी तस्वीरें जैसे ही शेयर की, तो उनका ग्लैमरस रूप सबका ध्यान खींच ले गया। जिसे हसीना ने बड़े ही शानदार तरीके से स्टाइल भी किया है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ dmjatia/ relianceupdates)
लंदन फैशन वीक पहुंचीं दीया image

वैसे तो दीया अपनी बहन के ससुराल के फंक्शन में अक्सर ही नजर आती हैं, लेकिन अब वह लंदन फैशन वीक में अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं। जहां वह फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना के लेबल AK/OK के लिए शो में पहुंचीं और अपने फैशन से बाजी मार ली। हसीना का मिनी स्कर्ट में ग्लैमरस अंदाज देखते ही बना।



कैसा है दीया का स्टाइल image

दीया यहां वाइट कलर के टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहने हुए हैं। जिस पर बना पैटर्न और इसे स्टाइल करने का तरीका ही उनके लुक की यूएसपी बन गया। जहां उन्होंने वाइट प्लेन हाइनेक स्टाइल फुल स्लीव्स टॉप पहना। जिसमें ड्रामा इसके ऊपर पहने श्रग ने ऐड किया।


श्रग और सिल्वर बेल्ट लाई ड्रामा image

दरअसल, दीया का टॉप एकदम प्लेन है। जिसे सेज ग्रीन कलर के शीयर फैब्रिक से बने श्रग के साथ उन्होंने स्टाइल किया। जिसकी नेकलाइन को भी हाई नेक ही रखा, तो इसे बैगी लुक देते हुए डिजाइन किया। जिसे बैक और साइड में रिबन से बो वाली डीटेलिंग दी है। वहीं, दोनों और सिल्वर एम्बेलिश्ड पैटर्न वाला बेल्ट जैसे पट्टी इसे स्टाइलिश टच दे गई। जिसकी लेंथ स्कर्ट के आधे हिस्से तक जा रही है। जिसे सादे तरीके से कंधों पर डाला उन्होंने अपने प्लेन वाइट टॉप में ड्रामा ऐड किया।



स्कर्ट का बॉर्डर है शानदार image

अब रही बात दीया की ब्लैक स्कर्ट की। जिसे वाइट और सिल्वर चेन वाले पैटर्न से सजाया गया है, तो वो भी शानदार लगा। जहां बॉर्डर को स्ट्रैट या कर्व न रखते हुए तिरछी लाइन्स के साथ बनाया। जिसके दोनों साइड में सिल्वर डीटेलिंग है, तो बाकी पूरी स्कर्ट पर वाइट कलर से प्रिंटेड पैटर्न बना है। जिसके साथ वाइट टॉप और श्रग पहनी दीया का अंदाज कातिलाना लगा।


हाई बूट्स के साथ पहनी मिनिमल जूलरी image

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो दीया ने मिनी स्कर्ट को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए लॉन्ग बूट्स पहने। जिस पर स्कर्ट जैसे कलर को यूज करके बनाया गया पैटर्न कमाल का लगा। वहीं, हाथ में सिल्वर चूड़ियों जैसा बड़ा-सा ब्रेसलेट, डायमंड स्टड और उसके ऊपर पियर्सिंग में छोटे- से हार्ट वाला इयररिंग्स पहन उन्होंने लुक को पूरा किया।


हेयर और मेकअप रहा ऑन पाइंट image

आखिर में अपने लुक को पूरा करने के लिए दीया ने मेकअप को सटल रखा। जिसने उनके फीचर्स को एन्हांस किया, तो बालों को साइड पार्टीशन के साथ ब्लो ड्राई करके दिया गया वैवी टच बढ़िया लगा। जहां हंसते- मुस्कुराते हसीना का अंदाज लोगों को भी पसंद आया। तभी तो उन्होंने दीया का स्टाइलिश रूप की खूब तारीफ की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें