Next Story
Newszop

फिल साल्ट ने टी20 में की सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी, विस्फोटक सेंचुरी से इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास

Send Push
मैनचेस्टर: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने अपनी तूफानी बैटिंग से तबाही मचा दी। फिल साल्ट ने 141 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस 60 गेंद की शतकीय पारी में साल्ट ने 15 चौके और 8 छक्के भी लगाए। इस दमदार पारी के साथ ही फिल साल्ट ने सूर्यकुमार यादव के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।



फिल साल्ट का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह चौथा शतक था। सूर्यकुमार यादव ने भी इस फॉर्मेट में अब तक कुल 4 शतक लगाए हैं। इसके अलावा फिल साल्ट दुनिया में सिर्फ चौथे ऐसे बल्लेबाज भी बने जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक लगाने का कारनामा किया है। इस तरह फिल साल्ट ने अपनी तूफानी शतकीय पारी से सनसनी मचा दी।



फिल साल्ट ने लगाई इंग्लैंड के लिए फास्टेस्ट सेंचुरी

सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। फिल साल्ट ने इस मामले में लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ा है। फिल साल्ट ने सिर्फ 39 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की, जबकि उनसे पहले लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2021 में 42 गेंद में फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।



इंग्लैंड ने पारी में बनाए 304

साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिल साल्ट की इस दमदार शतकीय पारी के कारण ही इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा कया। टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी के फुल मेंबर नेशन के द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर भी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस रिकॉर्ड स्कोर के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 158 रन बनाकर सिमट गई, जिससे मेजबान टीम ने 146 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Loving Newspoint? Download the app now