Next Story
Newszop

मुंबई छोड़ पहाड़ों पर पहुंचीं अर्चना, चश्मा लगा दिखाए होने वाली बहू को तेवर, फिर भी छा गया योगिता का स्टाइल

Send Push

62 की उम्र में अर्चना पूरन इंटरनेट पर रोज वायरल होती हैं। साथ में उनकी होने वाली बहू योगिता बिहानी भी नए- नए वीडियो शेयर कर लाइमलाइट लूट ले जाती हैं। अब योगिता ने लैंडोर मसूरी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है। योगिता ने वेकेशन पर स्टाइल दिखाया। तो अर्चना भी 4 अदम आगे चलते हुए आंखों पर चश्मा लगाकर स्वैग मारती नजर आईं। पर योगिता का अंदाज तो ऐसा दिखा कि उनके सामने होने वाली सास का स्टाइल भी नहीं टिक पाया।


30 साल की योगिता सादगी में भी खूबसूरती दिखाना अच्छे से जानती हैं। तभी तो इस बार भी उनका कैजुअल लुक में नूर देखते बना। और, फिर उन्होंने छोटे- से शॉर्ट्स पहनकर स्टाइलिश अवतार भी दिखाया। डीवा की ब्यूटी देखकर आप भी उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@iyogitabihani)


एक साथ दिखी आर्यमन और योगिता की जोड़ी image

अर्चना पूरण सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी की बेशक अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन वो एक पल के लिए भी योगिता का साथ छोड़ना पसंद नहीं करते हैं। इस फोटो में भी दोनों ने कैजुअल लुक फ्लॉन्ट किया। और, एक साथ बहुत खुश नजर आए। आर्यनम और योगिता ही इन्हीं तस्वीरों को देखकर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।


छोटे- से शॉर्ट्स पहन छाईं डीवा image

योगिता सादगी वाला लुक दिखाना जानती हैं तो स्टाइल मारने में भी नंबर- 1 हैं। तभी इस फोटो में छोटे- से ब्लैक शॉर्ट्स में वो ग्लैमर दिखा रही हैं। उनके शॉर्ट्स का हाई वेस्ट डिजाइन है। साथ में योगिता ने स्ट्रैप स्लीव्स वाला काले ही रंग का टॉप पहना है। और, ऊपर से चेक प्रिंट वाली शर्ट पहनकर अदाएं दिखाती नजर आईं। लुक को कंप्लीट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने टोपी भी लगाई है।


वाइट वूलन टॉप में दिखीं क्लासी image

ग्लैमर का तड़का लगाने के बाद योगिता ने वाइट कलर के टॉप में क्लासी लुक दिखाया। वो वी नेकलाइन वाला टॉप पहनी नजर आ रही हैं। जिसकी लंबी स्लीव्स हैं। टॉप प्लेन है। लेकिन इसका बॉडी फिटेड वाला डिजाइन होने की वजह से योगिता का फिगर हाइलाइट होता दिखा। ऐसे टॉप किसी भी तरह के बॉट्म के साथ आसानी से ट्यून हो जाते हैं।


कूल ट्राउजर दिखा रहा है परफेक्ट image

प्लेन टॉप को कैसे खास बनाना है ये भी आप योगिता से सीखें। उन्होंने ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना है, जो कि हाई वेस्ट है। ट्राउजर पर अलग- अलग डिजाइन और रंग वाले प्रिंट योगिता के लुक में चार- चांद लगाते दिखे। पैरों में योगिता ने स्ट्रैपी फ्लेट स्लीपर्स पहनकर लुक को कंप्लीट बनाया। स्टाइलिश और कंफी लुक के लिए आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।


अर्चना के काम नहीं आया चश्मा लगाना image

होने वाली बहू को टक्कर देने के लिए अचर्ना पिंक, रेड और येलो प्रिंट वाला पोचू पहनी नजर आईं। साथ में उन्होंने स्ट्रेट फिट जींस पहनी। जिसका नीचे से फ्रिंज वाला डिजाइन है। और, पैरों में हसीना ने वाइट कलर के शूज पहने। स्वैग दिखाने के लिए अर्चना चश्मा लगाने में भी पीछे नहीं रहीं। लेकिन फिर भी योगिता के सामने उनका अवतार कमजोर पड़ता दिखा।


स्वेटशर्ट में दिखे आर्यमन image

अब आप आर्यमन के लुक पर नजर डालें। वो ग्रीन कलर की स्वेटशर्ट पहनकर कैजुअल लुक दिखा रहे हैं। स्वेटशर्ट पर हुआ प्रिंट काफी कूल दिख रहा है। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक की पैंट्स सिलेक्ट की हैं। और, लुक में स्पेशल एलिमेंट जोड़ने के लिए वो गले में सिल्वर चेन पहने दिख रहे हैं।



अब यही फोटोज इंटरनेट पर छा गई हैं। और, फैंस पूरे परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now